श्रेयस अय्यर एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार 24 साल के इस बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया है. श्रेयस ने विराट कोहली के साथ मिलकर एक बेहतरीन साझेदारी की जिसक बदौलत टीम इंडिया ने वनडे सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली.
कोहली और अय्यर ने 125 और 120 रनों की साझेदारी दूसरे और तीसरे वनडे में की. तीसरे वनडे में अय्यर उस दौरान बल्लेबाजी करने बाहर आए जब टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 13 ओवर में 91 रन बना लिए थे. इस दौरान भारतीय टीम को 35 ओवर में 255 रन बनाने थे.
अय्यर ने क्रीज पर आते ही अपनी बल्लेबाजी शुरू कर दी और कोहली से प्रेशर हटा दिया. कोहली 114 रन बनाकर नॉट आउट थे. अय्यर ने चहल टीवी पर अपनी पारी को लेकर बात करते हुए कहा कि वो उस दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं जब टीम प्रेशऱ में होती है.
चहल टीवी पर अय्यर ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं. मुझे उस दौरान आकर प्रदर्शन करना काफी अच्छा लगता है जब पूरा ड्रेसिंग रूम प्रेशर में होता है. इस दौरान आप पूरा मैच बदल सकते हैं. चहल ने 41 गेंदों में 65 रनों की अपनी पारी में कुल 5 छक्के जड़े.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जब ड्रेसिंग रूम में सभी टेंशन में रहते हैं तब जाकर मुझे प्रदर्शन करना अच्छा लगता है- श्रेयस अय्यर
ABP News Bureau
Updated at:
17 Aug 2019 08:51 AM (IST)
श्रेयस अय्यर ने दोनों वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली. इस दौरान उन्होंने चहल टीवी पर कहा कि उन्हें प्रेशर में खेलना काफी पसंद है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -