IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में भारतीय टीम ने 2-0 से जीत हासिल कर ली. टीम ने दूसरे मैच में 3 विकटों से जीत हासिल कर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच न हारने का रिकॉर्ड कायम रखा. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में टीम कप्तानी करने वाले केएल राहुल (KL Rahul) ने सीरीज़ जीतने के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने ड्रेसिंग रूम का हाल बताते हुए कहा कि वहां बहुत तनाव था. 


झूठ नहीं बोलूंगा, ड्रेसिंग रूम में काफी तनाव था...


केएल राहुल ने मैच के बाद बात करते हुए कहा, “आप बीच के खिलाड़ियों पर भरोसा करते हैं. हमने यह महसूस करने के लिए पर्याप्त क्रिकेट खेला है कि कोई हमें मैच जिताने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाएगा. लेकिन मैं झूठ नहीं बोलूंगा, ड्रेसिंग रूम में बहुत तनाव था. यह बल्लेबाज़ी के लिए मुश्किल विकेट था, उन्होंने हमें दोनों पारियों में दबाव में डाला. यह कुछ हद तक नई गेंद की सतह थी, एक बार गेंद नरम हो जाने के बाद रन बनाना आसान था.”


उन्होंने आगे कहा, “यह इस बात का मामला था कि कौन नई गेंद को बेहतर तरीके से खेलता है. हमने लक्ष्य का पीछा करते हुए कुछ ज़्यादा विकेट गंवा दिए लेकिन हमने अपना काम पूरा कर लिया. पिछले कुछ सालों से अब तक गेंदबाज़ी आक्रामण एक केस रहा है. पिछले कुछ सालों में हम जहां भी विदेश गए हैं, हमने काम पूरा किया है.”


सीरीज़ में फ्लॉप रहे राहुल


इस पूरी सीरीज़ में केएल राहुल फ्लॉप दिखाई दिए. उन्होंने दोनों मैचों की कुल 4 पारियों में 57 रन बनाए. बतौर कप्तान उनका यह प्रदर्शन काफी चिंताजनक है. न सिर्फ इस सीरीज़ में बल्कि इस साल टेस्ट में उनके बल्ले से सिर्फ 17.12 की औसत से रन निकले हैं. राहुल ने इस साल कुल 4 मैचों की 8 पारियों में महज़ 137 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला है.


ये भी पढ़ें...


Video: बांग्लादेश के ओपनर नजमुल हुसैन शंटो पर भड़के विराट कोहली, वीडियो हुआ वायरल