AB Devilliers: टी20 वर्ल्ड कप के रोमांच के बीच आईपीएल 2023 की तैयारियां भी जोरों पर है. इन्हीं तैयारियों के बीच एबी डीविलियर्स के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, फैंस एबी डीविलियर्स का जलवा एक बार फिर देख सकते हैं. इसे लेकर उन्होंने खुद बड़ी बात कही है. डीविलियर्स ने कहा कि मैने कभी भी फैंस को शुक्रिया कहते हुए आधिकारिक रूप से रिटायरमेंट नहीं लिया है.
RCB के फैंस के लिए खुशखबरी
आईपीएल टीम रॉयल चैंलेजर्स बैंग्लोर के दिग्गज खिलाड़ी एबी डीविलियर्स के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, मिस्टर 360 के नाम ने मशहूर एबी डीविलियर्स फिर से मैदान पर अपना जलवा दिखा सकते हैं. इसके संकेत खुद एबी डीविलियर्स ने दिए हैं. उन्होंने कहा कि ‘चिन्नास्वामी स्टेडियम में वापस आना काफी भावनात्मक होगा. प्रंशसकों को शुक्रिया कहते हुए मैंने कभी भी आधिकारिक रूप से रिटायरमेंट की घोषणा नहीं की मैं इसके लिए उत्सुक हूं. फिर से पिच के अंदर जाना, बहुत सारी यादें और कहानियां हैं’.
टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के लिए भी की भविष्यवाणी
इससे पहले पूर्व दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज एबी डीविलियर्स ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा कि ‘मुझे लगता है कि भारत का सामना फाइनल में न्यूजीलैंड से होगा और भारत वर्ल्ड कप जीतेगा. सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं. भारत की पूरी टीम काफी टैलेंटेड है’.
आपको बता दें कि भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड का सामना करना है तो वहीं न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ उतरना है. भारतीय टीम का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है और उन्होंने आसानी के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई है. दूसरी ओर कीवी टीम को भी सेमीफाइनल में पहुंचने में कोई परेशानी नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें:
IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए राहत भरी खबर, पूरी तरह फिट हैं विराट कोहली
Watch: हारिस रऊफ के जन्मदिन पर शाहीन अफरीदी और शादाब खान ने कर दी ऐसी हरकत! देखें वीडियो