'जिम्मी एंडरसन गेंदबाजी कर रहे थे, तो मेरा दिल जोरों से धड़क रहा था...', विराट कोहली ने याद किया पुराना वाक्या
Virat Kohli: भारतीय टीम साल 2014 में इंग्लैंड के दौरे पर गई थी. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, विराट कोहली का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था.
Virat Kohli On India Tour Of England 2014: विराट कोहली क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में गिना जाते हैं. इस खिलाड़ी ने क्रिकेट के कई बड़े रिकार्ड्स अपने नाम किए हैं, लेकिन इस पूर्व भारतीय कप्तान के लिए सफर आसान नहीं रहा है. दरअसल, इस खिलाड़ी के सफर में कई उतार-चढ़ाव आए. भारतीय टीम साल 2014 में इंग्लैंड के दौरे पर गई थी. इस दौरे पर विराट कोहली का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. खासकर, टेस्ट सीरीज में इस खिलाड़ी का बल्ला खामोश रहा था. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जिम्मी एंडरसन के खिलाफ विराट कोहली बार-बार आउट हो रहे थे.
'जब जिम्मी एंडरसन गेंदबाजी कर रहे थे, तो मेरा दिल...'
अब विराट कोहली ने इंग्लैंड के उस दौरे को याद किया है. उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि जब बल्लेबाजी करने जा रहा था तो तकरीबन 35 हजार लोग स्टेडियम में चीयर कर रहे थे. उस वक्त मेरा दिल जोरों से धड़क रहा था. पूर्व भारतीय कप्तान कहते हैं कि मैदान का माहौल ऐसा था कि मानों मैं कुछ नहीं कर सकता. मेरा धड़कने तेज हे गईं थीं. साथ ही उन्होंने कहा कि जब जिम्मी एंडरसन गेंदबाजी कर रहे थे, तो मेरा दिल धड़क रहा था. उस, लम्हे को याद करते हुए विराट कोहली कहते हैं कि जिम्मी एंडरसन गेंदबाज थे, वह गेंदबाजी करने के लिए जैसे दौड़ना शुरू करते थे, मेरा दिल जोरों से धड़कना शुरू हो जाता था.
इंग्लैंड के उस दौरे पर क्या हुआ था?
गौरतलब है कि भारतीय टीम साल 2014 में इंग्लैंड के दौरे पर गई थी. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, विराट कोहली का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. इस खराब प्रदर्श के बाद विराट कोहली को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. उस दौरे पर विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो पूर्व भारतीय कप्तान 10 पारियों में महज 134 रन बना सके. इस दौरे पर विराट कोहली का सर्वाधिक स्कोर 39 रन था. जिसके बाद विराट कोहली की बल्लेबाजी पर काफी सवाल उठे थे.
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS: इंदौर टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का बयान, कहा- अभी बस ट्रेलर..