विश्व क्रिकेट में पाकिस्तान की पहचान विश्व स्तरीय तेज गेंदबाजों को लेकर रही है. इस देश से ऐसे-ऐसे गेंदबाज सामने आए जिनके इशारों पर गेंद हवा में लहराती थी और बल्लेबाज बैकफुट पर रहते थे. फजल महमूद से शुरु हुआ ये सिलसिला इमरान खान से होते हुए वसीम अकरम और वकार युनिस तक पहुंचा जिसे शोएब अख्तर ने आगे बढ़ाया. अब एक और नाम इस पेस अटैक के साथ जुड़ गया है. इस नए गेंदबाज का नाम है मोहम्मद अब्बास.


कभी वेल्डिंग और लेदर फैक्ट्री में काम करने वाले अब्बास इन दिनों अपनी स्विंग से बल्लेबाजों को खासा परेशान कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अबुधाबी मे खेले गए दूसरे टेस्ट में 10 विकेट लेकर अब्बास ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. यूएई की सपाट पिचों पर उनकी गेंदबाजी देख दिग्गजों ने उन्हें भविष्य का नंबर वन गेंदबाज तक बताया.


2016-17 के कायदे आजम ट्रॉफी में सबसे अधिक 71 विकेट लेकर सुर्खियों में आए अब्बास ने इस साल मई में लॉर्ड्स पर 8 विकेट लेकर पहली सनसनी मचाई थी. लॉर्ड्स के मैदान पर इससे पहले एशिया के किसी तेज गेंदबाज ने अब तक 8 विकेट हासिल नहीं किए थे.


अपने 10वें ही टेस्ट में उन्होंने विकेट का अर्द्धशतक पूरा कर लिया है. पाकिस्तान की ओर से ऐसा करने वाले वो संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 10 विकेट लेने वाले अब्बास यूएई में 10 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज भी बन गए हैं. उनकी इस शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तान को 373 रनों की विशाल जीत मिली.


अब्बास को लेकर दुनिया भर के दिग्गज क्या कह रहे हैं -


साउथ अफ्रीका के महान गेंदबाज डेल स्टेन उन्हें भविष्य का नंबर वन बता रहे हैं तो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि अब्बास उन्हें हर बार 6 गेंद के अंदर आउट कर सकते हैं.