साल 2019 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम जब न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल में हार गई थी तो उस दौरान स्पिनर युजवेंद्र चहल काफी निराश थे और धोनी के आउट होने के बाद उन्हें अपने आंसू रोकने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा था. 240 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए धोनी जब 49वें ओवर में आउट हुए तो उस दौरान चहल बल्लेबाजी करने के लिए आए. ये मैच भारत 18 रनों से हार गया था.
धोनी ने इस दौरान रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर 116 रनों की साझेदारी की थी. भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रही थी और टीम ने 96 रनों पर ही अपने 6 विकेट गंवा दिए थे. धोनी 50 रन बनाकर रन आउट हुए थे. लेकिन तब तक भारतीय टीम मैच गंवा चुकी थी. इसी को लेकर चहल ने इंडिया टुडे माइंड रॉक्स यूथ समिट में कहा कि जब धोनी आउट हुए तो मैं अपने आंसू नहीं रोक पा रहा है. मुझे काफी खराब लग रहा था.
युजवेंद्र ने वो लम्हा याद करते हुए कहा कि हमने टूर्नामेंट के 9 मैच बेहतरीन ढंग से खेले लेकिन बारिश हमारे हाथ में नहीं थी. ये पहला लम्हा था जब हम जल्द से जल्द मैदान छोड़कर अपने होटल के रूम में जाना चाहेते थे.
चहल ने भारत के लिए 50 वनडे और 31 टी20 खेले हैं. 29 साल के इस बल्लेबाज ने वनडे में 85 विकेट और टी20 में 46 विकेट लिए हैं.
जब धोनी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आउट हुए थे तो मैंने बड़ी मुश्किल से अपने आंसू रोके थे: युजवेंद्र चहल
ABP News Bureau
Updated at:
29 Sep 2019 05:17 PM (IST)
युजवेंद्र ने वो लम्हा याद करते हुए कहा कि हमने टूर्नामेंट के 9 मैच बेहतरीन ढंग से खेले लेकिन बारिश हमारे हाथ में नहीं थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -