जोस बटलर (69) के करियर के नौंवें अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ यहां रोज बाउल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को आठ विकेट पर 260 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड के पास अब कुल 233 रन की बढ़त हो गई है जबकि उसके दो विकेट शेष हैं.


लेकिन तीसरे दिन एक वक्त पर तेज़ गेंदबाज़ों की मदद से टीम इंडिया इंग्लैंड पर मजबूत पकड़ बने हुए थी. लेकिन उसके बाद जब स्पिनर का रोल आया तो अश्विन पूरी तरह से अपने रंग में नहीं दिखे. उन्होंने 35 ओवरों के अपने स्पेल में महज़ एक विकेट चटकाया.


लेकिन अश्विन के खराब प्रदर्शन को देख अब विरोधी भी टीम इंडिया को मैच में पिछड़ा हुआ बता रहे हैं और उसके पीछे का सबसे बड़ा कारण अश्विन को माना जा रहा है.


इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी अश्विन के सिर दोष मढ़ते हुए कहा है कि इंग्लैंड मैच में बहुत आगे है.


वॉन ने कहा, 'मुझे लगता है अश्विन पूरी तरह से फिट नहीं है क्योंकि वो इस टेस्ट में एजबेस्टन की तरह गेंदबाज़ी नहीं कर पा रहा है.' इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है मोईन अली की वजह से इंग्लैंड इस मैच में बहुत आगे है क्योंकि उन्होंने अश्विन से लाख गुणा बेहतर गेंदबाज़ी की.'


अश्विन ने कहा कि चौथे टेस्ट को जीतने के लिए इंग्लैंड की टीम इस समय पसंदीदा है.


वॉन ने सीधे तौर पर अश्विन पर कोई हमला नहीं किया लेकिन मोईन अली से मैच में उनकी तुलना कर ये साफ कर दिया कि टीम इंडिया अश्विन की वजह से मुश्किल में फंस गई है.