(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
शमी और भुवनेश्वर की तरह खेलना चाहते हैं कमलेश नागरकोटी
अंडर-19 वर्ल्डकप में अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित करने वाले तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार के नक्शेकदम पर चलना चाहते हैं. कमलेश का मानना है कि वो मुश्किल हालात में इन दोनों की तरह खेलने का प्रयास करते हैं.
मुंबई: अंडर-19 वर्ल्डकप में शानदार प्रर्दशन करने वाले कमलेश नागरकोटी ने भूमिका तय कर ली है. अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित करने वाले नागरकोटी मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार के नक्शेकदम पर चलना चाहते हैं. कमलेश का मानना है कि वो मुश्किल हालात में इन दोनों की तरह खेलने का प्रयास करते हैं.
न्यूजीलैंड में वर्ल्डकप जीतने के बाद कमलेश ने कहा, ‘‘जब भी मेरे सामने मुश्किल स्थिति होती है मैं भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी को अपने दिमाग में रखता हूं.’’
कमलेश ने कहा, ‘‘मैं यह सोचने का प्रयास करता हूं कि वे कैसी गेंदबाजी करते हैं और इसे दोराहने की कोशिश करता हूं. मैं अब तक उनसे नहीं मिला हूं, उम्मीद करता हूं कि आगामी दिनों में मुझे उनसे बात करने का मौका मिलेगा.’’
वर्ल्डकप में भारत की खिताबी जीत के दौरान 16.33 की औसत से नौ विकेट चटकाने वाले नागरकोटी ने कहा कि वह विजय हजारे ट्रॉफी और फिर इंडियन प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं.
नागरकोटी के तेज गेंदबाजी जोड़ीदार शिवम मावी भारत ए टीम में जगह बनाने के लिए आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं आईपीएल को लेकर उत्सुक हूं. यह काफी संभावनाएं खोलेगा. यह प्रतिभा दिखाने और भारत ए तथा अन्य सीनियर घरेलू टूर्नामेंटों के लिए दावा पेश करने का अच्छा मंच है.’’ शिवम ने विश्व कप में नौ विकेट चटकाए.