IPL 2018: आईपीएल 2018 के शुरु होने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान विराट कोहली की नजर पहली बार चैंपियन बनने पर है. आरसीबी की टीम पिछले 10 सीजन में तीन बार फाइनल में पहुंची है लेकिन एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है.
आईपीएल की तैयारी में जुटे कप्तान कोहली ने कहा कि वह आरसीबी को इंडियन प्रीमियर लीग का पहला खिताब दिलाने के लिये हमेशा की तरह प्रेरित और प्रतिबद्ध हैं.
आरसीबी इस टी-20 टूर्नामेंट में अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाया है और तीन बार फाइनल में पहुंचने के बावजूद चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त नहीं हुआ है. पिछले सीजन में तो कुछ भी उसके अनुकूल नहीं रहा और टीम अंतिम स्थान पर रही थी.
कोहली ने प्रैक्टिस सेशन के बाद कहा, ‘‘ प्रशंसकों से ज्यादा मैं कप जीतने को बेताब हूं. मैं पिछले दस साल से बेंगलूर के साथ हूं और हम तीन बार फाइनल की बाधा पार नहीं कर पाए. मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि इस बार खिताब जीतने के लिये मेरी प्रतिबद्धता 120 प्रतिशत तक होने जा रही है.’’
आरसीबी के पास बल्लेबाजी में इस बार आक्रामकता कुछ कम है लेकिन कोहली ने कहा कि टीम के पास अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है.
कोहली ने कहा, ‘‘ पिछले कुछ सालों में बल्लेबाजी आरसीबी का मजबूत पक्ष था लेकिन इस नीलामी में गेंदबाजी को मजबूती देना हमारे लिए सबसे अच्छी बात रही. इस आईपीएल में मुझे पूरी उम्मीद है कि हम हर बार से बेहतर करेंगे.’’