मैं युवराज से बहुत अच्छा बल्लेबाज था, पिता योगराज सिंह ने फोड़ा 'बम', वनडे करियर में बनाया सिर्फ 1 रन
Yograj Singh: पूर्व भारतीय खिलाड़ी और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने कहा कि वह अपने बेटे से काफी अच्छे बल्लेबाज थे. हालांकि उन्होंने वनडे करियर में सिर्फ 1 रन ही बनाया.
Yograj Singh vs Yuvraj Singh: भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह को देश के महान खिलाड़ियों में शुमार किया जाता है. युवी ने टीम इंडिया को 2011 का वनडे वर्ल्ड कप जिताने में गेंद और बल्ले से अहम योगदान दिया था. अब युवराज सिंह के पिता और भारत के पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने कहा कि वो अपने बेटे से अच्छे बल्लेबाज थे. हालांकि योगराज सिंह मुख्य रूप से एक तेज गेंदबाज के रूप में खेला करते थे.
बता दें कि खुद को अपने बेटे युवराज सिंह से अच्छा बताने वाले योगराज सिंह ने अपने वनडे करियर में सिर्फ 1 रन बनाया. उन्होंने वनडे की 4 पारियों में बैटिंग की. ऐसे में उनका यह बयान वाकई चौंकाने वाला है.
अनफिल्टर विद समदीश को दिए इंटरव्यू में योगराज सिंह ने कहा कि वो युवराज सिंह से काफी अच्छे बल्लेबाज थे. बताते चलें कि जहां योगराज सिंह ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 1 टेस्ट और 6 वनडे खेले, वहां युवराज सिंह ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले.
योगराज सिंह ने वनडे करियर में बनाया सिर्फ 1 रन
गौरतलब है कि योगराज सिंह ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 1 टेस्ट और 6 वनडे मुकाबले खेले. टेस्ट की 2 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 10 रन बनाए. इसके अलावा वनडे की 4 पारियों में योगराज सिंह सिर्फ 1 ही रन बना सके. वहीं टेस्ट में उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट लिया और वनडे में 4 विकेट चटकाए.
युवराज सिंह का अंतर्राष्ट्रीय करियर
युवराज सिंह ने टेस्ट की 62 पारियों में 33.92 की औसत से 1900 रन बनाए और 35 पारियों में 9 विकेट चटकाए. इसके अलावा वनडे की 278 पारियों में युवी ने 36.55 की औसत से 8701 रन स्कोर किए और 161 पारियों में 111 विकेट लिए. बाकी टी20 इंटरनेशनल की 51 पारियों में युवराज ने 28.02 की औसत और 136.38 के स्ट्राइक रेट से 1177 रन बनाए और 31 पारियों में बॉलिंग करते हुए 17.82 की औसत से 28 विकेट अपने नाम किए.
ये भी पढ़ें...