T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच एक रोमांचक मैच खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने 5 रनों से जीत हासिल कर ली. मैच में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन बोर्ड पर लगाए. बाद में बल्लेबाज़ी करने उतरी बांग्लादेश ने तबाड़तोड़ शुरुआत की. ओपनिंग पर आए लिट्टन दास ने 21 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया और लगने लगा कि अब बांग्लादेश इस मैच को आसानी से अपने नाम कर लेगी.


शास्त्री को याद आया 2016 का वर्ल्ड कप


इस मैच को देख, पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने साल 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच को याद किया. साल 2016 में महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम के कप्तान थे. उस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी कर बांग्लादेश को 147 रनों का टारगेट दिया था. बाद में बल्लेबाज़ी कर रही बांग्लादेश को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रनों की दरकार थी. महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी ओवर के लिए गेंद हार्दिक पांड्या को दी. रवि शास्त्री ने कहा कि हार्दिक के हाथ में गेंद देख मैं टॉयलेट चला गया.


मैं टॉयलेट चला गया


रवि शासत्री ने स्टार स्पोर्ट पर बात करते हुए कहा, “मैंने देखा कि धोनी ने हार्दिक पांड्या को गेंद दी. मैं टॉयलेट चला गया. मैं टेंशन नहीं लेना चहाता था. उन्होंने खिलाड़ियों को बालकनी में इकट्ठा कर लिया था क्योंकि उन्हें केवल तीन रन चाहिए थे. मैं टॉयलेट चला गया था.”


गौरतलब है कि 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में दोनों के बीच खेले गए मैच में बारिश ने अहम किरदार अदा किया. बारिश आने से पहले बांग्लादेश ने 7 ओवरों में बिना विकेट गवाए 66 रन बना लिए थे. बारिश के बाद शुरू हुए मैच में बांग्लादेश को 16 ओवरों में 151 रनों का टारगेट दिया गया था. दोबारा मैच शुरु होने के बाद केएल राहुल ने थ्रो मार लिट्टन दास को चलता किया और वहीं से मैच का रुख पटल गया.


ये भी पढ़ें...


IPL 2023: मिनी ऑक्शन के लिए मुंबई इंडियंस इन तीन धाकड़ खिलाड़ियों को कर सकती है रिलीज़


PAK vs SA: फिर फ्लॉप हुए बाबर आजम, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले में भी 6 रन बनाकर लौटे पवेलियन