'पूरी जिंदगी धोनी का कर्जदार रहूंगा...', जानिए माही को लेकर ऐसा क्यों बोले अश्विन
IPL से पहले भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है. यहां डिटेल में जानिए अश्विन ने क्या कुछ कहा.
Ravichandran Ashwin On MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलने वाले रविचंद्रन अश्विन ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर 2011 आईपीएल फाइनल में उनके ऊपर किए गए धोनी के भरोसे को आज तक नहीं भूले हैं. वह मानते हैं कि धोनी के अटूट विश्वास ने उनके करियर को नई दिशा दी. इसी वजह से अश्विन ने कहा है कि धोनी ने उनके लिए जो कुछ किया है, वो पूरी जिंदगी उनके कर्जदार रहेंगे.
अपनी सफलता का श्रेय धोनी को देते हुए अश्विन ने 2008 आईपीएल की याद दिलाई. उन्होंने कहा, "2008 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए मैं महेंद्र सिंह धोनी और मैथ्यू हेडन जैसे महान खिलाड़ियों से मिला. तब मैं कुछ भी नहीं था और मेरा उस टीम से खेलना, जिसमें मुथैया मुरलीधरन थे. मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी."
'पूरी जिंदगी धोनी का कर्जदार रहूंगा'
उन्होंने आगे कहा, "एमएस धोनी ने मेरे लिए जो कुछ भी किया है, उसके लिए मैं पूरी जिंदगी उनका कर्जदार रहूंगा. उन्होंने मुझपर विश्वास दिखाया और आईपीएल 2011 फाइनल में मुझे नई गेंद सौंपी. तब सामने क्रिस गेल थे. यह वह मौका था, जिसने मेरे करियर को नई दिशा दी."
500 विकेट लेने पर सम्मानित किए गए अश्विन
टेस्ट क्रिकेट में 100 मैच खेलने और 500 विकेट लेने की उपलब्धि पर तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ने रविचंद्रन अश्विन को 1 करोड़ रुपये का चेक देने के अलावा भी कई उपहार दिए हैं. अश्विन को 500 विकेट पूरे करने के लिए 500 सोने के सिक्के, एक चांदी की ट्रॉफी, एक खास ब्लेज़र (कोट) और 1 करोड़ रुपये की धनराशि दी गई है. इस सम्मान समारोह के दौरान रवि अश्विन की पत्नी और बच्चे भी स्टेज पर उनके साथ मौजूद रहे. इसी समारोह में अश्विन ने एमएस धोनी का तहे दिल से धन्यवाद किया.
यह भी पढ़ें-
Sarfaraz Khan: लगान फिल्म के 'भुवन' हैं रोहित शर्मा, सरफराज ने 'हिटमैन' की आमिर खान से की तुलना