Mohammad Rizwan on Shaheen Afridi: एशिया कप के ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में पाकिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को 155 रनों से हराकर सुपर-4 में प्रवेश कर लिया है. अब सुपर-4 में पाकिस्तान का सामना एक बार फिर भारतीय टीम के साथ रविवार को होगा. दोनों ही टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वहीं इस मुकाबले के पहले पाकिस्तान के इन फॉर्म विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने चोट के कारण एशिया कप से बाहर हुए तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को लेकर बड़ा बयान दिया है.
हमारी टीम का कोई गेंदबाज शाहीन की जगह नहीं ले सकता
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने कहा कि हमारी टीम ऐसा कोई भी बोलर नहीं है जो स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की जगह ले सके. हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 155 रनों की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजवान ने कहा कि मैने पहले भी गेंदबाजों की बात की है, इसका सच्चाई में जवाब है कि हमारी टीम के बॉल्र्स में कोई भी शाहीन की कमी पूरी नहीं कर सकता, कोई भी गेंदबाज उनकी जगह नहीं ले सकता है और ना हीं उन्हें रिप्लेस कर सकता है. यह सच है.
शाहीन ने पिछले दो सालों में जिस तरह का प्रदर्शन पाकिस्तान टीम के लिए किया है. उसकी कमी टीम में कोई पूरा नहीं कर सका है. हालांकि हमें एक और शाहीन मिल सकता है. हमारे बॉलर्स के पास यह एक अच्छा मौका है. नसीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. दाहनी ने भी अच्छा खेल दिखाया है. हारिस रउफ पहले से ही टीम का हिस्सा हैं. तो यह एक अच्छा मौका है कि पाकिस्तान को एक-दो और शाहीन मिल जाए. अगर यह हो गया तो पाकिस्तान के लिए काफी बेहतर होगा.
आपको बता दें कि चोट के कारण शाहीन अफरीदी एशिया कप से बाहर हो गए थे. उनके जगह नसीम शाह को टीम में शामिल किया गया था. जिन्होंने भारत और हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 सफलताएं हासिल किया था.
यह भी पढ़ें: