IND vs NZ: तीन नंबर पर लेजेंड खेल रहे हैं तो इसे मैं नहीं ले सकता, दीपक हुड्डा का कोहली को लेकर बड़ा बयान
Deepak Hooda: हुड्डा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 से पहले साफ किया है कि वह तीन नंबर लेने की सोच भी नहीं सकते हैं.
Deepak Hooda: न्यूजीलैंड दौरे पर खेल रहे भारतीय ऑलराउंडर दीपक हुड्डा ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. हुड्डा फिलहाल भारतीय टीम में तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका नहीं पा रहे हैं जबकि इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में उन्होंने इसी पोजीशन पर दमदार प्रदर्शन किया था. हुड्डा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 से पहले साफ किया है कि वह तीन नंबर लेने की सोच भी नहीं सकते हैं क्योंकि इस पोजीशन पर लेजेंड बल्लेबाजी करता है.
हुड्डा ने कहा, "मैं पांच नंबर पर बल्लेबाजी करना पसंद करूंगा. हमारे एक लेजेंड तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं तो मुझे इस बात को स्वीकार करना होगा कि मुझे वह जगह नहीं मिलने वाली है. कई बार पांच या छह नंबर पर बल्लेबाजी करना परेशानी वाली बात हो जाती है, लेकिन मैंने ये रोल निभाया है. मैं हर माहौल में काम आ सकने वाला खिलाड़ी हूं और मुझे गेम की परिस्थिति के हिसाब से खेलने की जरूरत होती है."
गेंदबाजी पर लगातार कर रहा हूं काम- हुड्डा
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में भले ही हुड्डा पहली गेंद पर ही आउट हो गए थे, लेकिन गेंद से उन्होंने कमाल किया था. हुड्डा ने 2.5 ओवर्स में केवल 10 रन खर्च किए थे और चार विकेट अपने नाम किए थे. अब उन्होंने जानकारी दी है कि वह पिछले तीन महीने से लगातार अपनी गेंदबाजी पर काम कर रहे हैं.
हुड्डा ने बताया, "मैं बल्लेबाजी ऑलराउंडर हूं तो रन बनाना काफी जरूरी है, लेकिन मैं अपनी गेंदबाजी पर भी काम कर रहा हूं ताकि जब टीम को जरूरत लगे मैं उनकी मदद कर सकूं. डेब्यू से ही मैं एक ऑलराउंडर के रूप में खेल रहा हूं. पिछले तीन महीनों में मैंने अपनी गेंदबाजी पर काफी काम किया है. भले ही मैं टीम से बाहर रहूं, लेकिन मैंने काम करना जारी रखा है."
यह भी पढ़ें:
Suryakumar Yadav ने विराट कोहली का एक और रिकॉर्ड किया धराशाई, इस बार पहुंचे युवराज सिंह के करीब