Babar Azam-Mohammad Rizwan: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान का पहला मुकाबला 6 जून को अमेरिका से है. इससे पहले टीम में ओपनर को लेकर काफी चर्चा हो रही है. टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान ने जो मैच खेले हैं, उनमें ओपनर को लेकर काफी मंथन किया गया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने बाबर आजम और सईम अयूब को ओपनर के तौर पर उतारा था. इसके बाद आयरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने सईम अयूब और मोहम्मद रिजवान को ओपनर के तौर पर उतारा था. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में पाकिस्तान ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को ओपनर बनाया था.
अब कहा जा रहा है कि पाकिस्तान अपनी पुरानी योजना पर लौटने जा रहा है. यानी इस टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को बतौर ओपनर मैदान में उतारेगा. इस पर वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर इयान बिशप ने पाकिस्तान टीम को सलाह दी और कुछ योजनाओं पर काम करने को कहा.
युवा खिलाड़ियों को ओपनिंग में दें मौका: इयान बिशप
स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए इयान बिशप ने पाकिस्तान को सलाह दी है कि वो भविष्य में सईम अयूब और मोहम्मद हारिस जैसे युवा खिलाड़ियों को ओपनिंग में मौका दें. उन्होंने कहा- "अगर आप मुझसे पूछें कि मैं क्या चाहता हूं और पाकिस्तान क्या करेगा. तो मैं ये कहूंगा कि मुझे उम्मीद है कि भविष्य में पाकिस्तान सईम अयूब जैसे खिलाड़ियों को मौका देगा."
बाबर और रिजवान के स्ट्राइक रेट को लेकर जताई चिंता
इयान बिशप दोनों ओपनरों की स्ट्राइक रेट को लेकर चिंतित हैं और चाहते हैं कि मोहम्मद रिजवान और बाबर बाबर पारी की शुरुआत से ही आक्रामक बल्लेबाजी करें. उन्होंने कहा- "शायद बाबर और रिजवान का अनुभव उन्हें फिर से ओपनिंग का जिम्मा दिलाए, लेकिन उन्हें अपना बल्लेबाजी का तरीका बदलना होगा. टी20 क्रिकेट तेज रनों वाला फॉर्मेट है, और विश्व कप में भी उन्हें गेंदबाजी के अनुकूल खुद को ढालना होगा."