Ian Chappel: 'टेस्ट क्रिकेट खत्म तो नहीं होगा लेकिन इसे खेलेगा कौन?' ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड क्रिकेटर ने पूछा सवाल
Ian Chappel on T20 Leagues: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान का कहना है कि टी20 लीग की लोकप्रियता और इसमें मिल रहे अच्छे पैसों के बाद अच्छे क्रिकेटर शायद ही टेस्ट क्रिकेट खेलना पसंद करेंगे.
Ian Chappel on Test Cricket Future: आस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर इयान चैपल (Ian Chappel) मानते हैं कि वह अपने जीवन में टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) को खत्म होता नहीं देखेंगे लेकिन उनका यह भी कहना है कि टी20 लीग्स (T20 leagues) को मिल रहे इस तरह के प्रोत्साहन के बीच अच्छे खिलाड़ी शायद ही टेस्ट क्रिकेट खेलना पसंद करेंगे. पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान का मानना है कि दुनिया भर में तेजी से बढ़ती टी20 लीग के चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सामने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में बरकरार रखने की भी चुनौती होगी.
‘वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स’ से बातचीत के दौरान चैपल कहते हैं, 'टेस्ट क्रिकेट मेरे जीवनकाल में खत्म नहीं होगा. लेकिन इसे कौन खेल रहा होगा? यह सबसे बड़ा सवाल है. अगर आपके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी नहीं खेल रहे तो क्या टेस्ट क्रिकेट देखने लायक होगा? इसका जवाब शायद ‘नहीं’ होगा. टेस्ट क्रिकेट एक अच्छा खेल है लेकिन इसे अच्छी तरह खेला जाना चाहिए.'
चैपल कहते हैं, 'वास्तव में अगर आप देखें तो अब तक आप केवल आठ टीमों के बीच टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं. इसमें भी वेस्टइंडीज के साथ समस्या है क्योंकि वह अपने खिलाड़ियों को भुगतान नहीं कर पा रहे हैं. श्रीलंका के पास एक अच्छा बुनियादी ढांचा है लेकिन वहां राजनीतिक समस्याएं बड़ी हैं. दक्षिण अफ्रीका की भी हालत कुछ ऐसी ही है.'
'खिलाड़ियों को टी20 लीग्स से मिलेंगे अच्छे ऑफर'
चैपल कहते हैं, 'मुझे लगता है कि बहुत से पुराने खिलाड़ियों को वहां (यूएई टी20 लीग) से ऑफर मिलेंगे, और यह ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के लिए एक बड़ी चुनौती होगी. उन देशों के लिए भी यह परेशानी वाला होगा जो अपने खिलाड़ियों को अच्छा भुगतान नहीं कर पा रहे हैं. दुनियाभर की टी20 लीग्स की टीमों का मालिकाना हक आईपीएल फ्रेंचाइजीस के हाथ में जाने से यह समस्या और बड़ी हो जाती है. ऐसे में अगर आपके पास एक अच्छा आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट है तो आपको ऑस्ट्रेलिया या आईपीएल फ्रेंचाइजी की किसी टीम से खेलने के विकल्प में से किसी एक को चुनना होगा. तो क्या आप अपने IPL कॉन्ट्रैक्ट को खतरे में डाल सकेंगे?'
यह भी पढ़ें...
CWG 2022: एथलेटिक्स में भारतीय खिलाड़ियों ने जगाई उम्मीद, बर्मिंघम में 8 पदक जीतकर बनाए कई रिकॉर्ड