Cricket Talks: ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व महान क्रिकेटर इयान चैपल ने कहा कि बेहतर बल्लों और छोटे मैदानों के कारण गेंदबाज ‘वर्चुअल गेंदबाजी मशीन’ बनते जा रहे हैं. उन्होंने क्रिकेट प्रशासकों पर इस खेल को मनोरंजन की ओर ज्यादा धकेलने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि टी20 क्रिकेट में खेल और मनोरंजन के बीच संतुलन बनाये रखने के लिये जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए.


अपने एक आर्टिकल में इस महान बल्लेबाज ने लिखा है, 'पता नहीं किस जीनियस ने बेहतर बल्ले और छोटे मैदानों का अजीब मिक्सचर तैयार किया है. यह गेंदबाजों को ‘वर्चुअल बॉलिंग मशीन’ बना रहा है. इसे फौरन ठीक करने की जरूरत है.'


चैपल ने लिखा है कि गेंदबाजों को स्टंप के बाहर गेंद फेंकने के लिये उकसाया जाता है ताकि वे बड़े शॉट से बच सके. यह चीज खेल की अहमियत को कम कर देती है.


चैपल लिखते हैं, 'क्रिकेट से मनोरंजन की जरूरत है लेकिन साथ ही इसे इसकी जड़ों से मजबूत जुड़ाव के साथ बनाये रखना चाहिए. प्रशासकों को खेल के भविष्य की योजना बनाते समय इन खास बातों का ध्यान रखना चाहिए.'


पूर्व क्रिकटर ने यह भी लिखा है कि दुनियाभर के क्रिकेट एसोसिएशन को बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बनाने के उपाय करने चाहिए. उन्होंने यह भी लिखा कि क्रिकेट प्रेमियों को क्रिकेट के महत्व के बारे में शिक्षित करने की भी जरूरत है.'


यह भी पढ़ें..


Syed Mushtaq Ali Trophy Final 2021: फाइनल में कर्नाटक-तमिलनाडु के बीच होगी भिड़ंत, कौन सी टीम कितनी मजबूत, क्या हैं फैक्ट्स? यहां पढ़ें सबकुछ


IND vs NZ 3rd T20: आज रोहित तोड़ सकते हैं विराट रिकॉर्ड, बस इतने रन की है जरूरत