Ian Chappell on Dinesh Karthik: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर इयान चैपल (Ian Chappell) मानते हैं कि घरेलू टूर्नामेंट में प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों को बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल नहीं किया जाना चाहिए. उनका कहना है कि वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में इंटरनेशनल लेवल पर बेहतर खेल दिखाने वालों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. इयान चैपल ने यह बात ऑस्ट्रेलिया टीम में टिम डेविड (Tim David) के चयन को लेकर कही. यहां उन्होंने भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का भी उदाहरण दिया.
'सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड' के साथ बातचीत में चैपल ने कहा, 'टिम डेविड ने इंटरनेशनल लेवल पर क्या किया है? कई बार चयनकर्ता घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ी चुन लेते हैं. टीम इंडिया में भी यही हुआ. वे ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को प्लेइंग-11 में जगह दे रहे हैं. यह हास्यास्पद है. मेरा मतलब है कि ऋषभ पंत को हर मैच खिलाया जाना चाहिए.'
चैपल ने कहा, 'मैं कहता आया हूं कि टिम डेविड के लिए थोड़ा रूके. उन्हें वर्ल्ड कप के बाद खिलाएं. पहले उन्हें थोड़े इंटरनेशनल मैच खेलने दें. 120 किमी/घंटे की रफ्तार से आती हुई गेंदों और 150 किमी/घंटे की स्पीड वाली गेंदों के सामने बल्लेबाजी करने में बड़ा अंतर होता है.'
अब तक फ्लॉप रहे हैं टिम डेविड और दिनेश कार्तिक
टिम डेविड और दिनेश कार्तिक अब तक टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. टिम डेविड ने दो पारियों में कुल 26 रन बनाए हैं. वहीं दिनेश कार्तिक तीन पारियों में कुल 14 रन ही बना सके हैं.
यह भी पढ़ें...
IND vs BAN: बांग्लादेशी फैंस के निशाने पर आए अंपायर, इन तीन फैसलों को लेकर खड़े हो रहे हैं सवाल