IND vs AUS: विराट कोहली का नाम लेते हुए रोहित शर्मा पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार शतक जड़ा था. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ईयान चैपल ने इस पर रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है.
![IND vs AUS: विराट कोहली का नाम लेते हुए रोहित शर्मा पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा Ian Chappell on Rohit Sharma Revival in Test Cricket and his Nagpur Test Century IND vs AUS IND vs AUS: विराट कोहली का नाम लेते हुए रोहित शर्मा पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/62f3aa6e0c289123cd5c15a1f76abaea1676269328943300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ian Chappell on Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ईयान चैपल (Ian Chappell) ने नागपुर टेस्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लाजवाब शतक पर एक बड़ी बात लिखी है. उन्होंने अपने एक लेख में रोहित शर्मा की बात करते हुए विराट कोहली का भी खास जिक्र किया है. ईयान चैपल ने लिखा है कि टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग आना रोहित शर्मा के लिए अच्छा साबित हुआ है. उन्होंने यह भी लिखा है कि ऐसा करते हुए वह पूर्व कप्तान (विराट कोहली) की पापुलरटी का दबाव झेलने से भी बच जाते हैं.
गौरतलब है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का पहला टेस्ट नागपुर में खेला गया था. जहां भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से शिकस्त दी थी. इस मैच में रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेली थी. रोहित की इस पारी ने टीम इंडिया का पलड़ा भारी कर दिया था.
'रोहित ने डिफेंस में गज़ब का आत्मविश्वास दिखाया'
ईयान चैपल ने क्रिकइंफो के लिए एक लेख में लिखा है, 'नागपुर टेस्ट में रोहित का अपने डिफेंस में जो आत्मविश्वास था, उसने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की. अगर भारतीय पिचों पर बल्लेबाज अपने डिफेंस पर भरोसा नहीं करता है तो वह घबराकर वह कुछ ऐसा करने लगता है जो उसे नहीं करना चाहिए और ऐसे में वह अपना विकेट खो देता है. राहित ने यहां अच्छा खेल दिखाया.'
चैपल लिखते हैं, 'रोहित ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान न केवल कई तरह के शॉट्स खेले, बल्कि वह जिस अंदाज में खेले उससे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों फ्रस्टेट भी हो गए. रोहित ने घरेलू और विदेशी खिलाड़ियों को बता दिया कि भारतीय पिचों पर कैसे खेला जाता है'
'कप्तानी ने रोहित का टेस्ट करियर जिंदा कर दिया'
चैपल ने आगे लिखा, 'टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग आने से रोहित का करियर बच गया. ऐसा लगता है कि वह बल्लेबाजी क्रम में नीचे आकर अपना वक्त बर्बाद कर रहे थे. अब विराट कोहली से पहले आकर वह इस पूर्व कप्तान की पापुलरटी का दबाव झेलने से भी बच जाते हैं. कप्तानी ने भी रोहित के टेस्ट करियर को फिर से जिंदा करने में बड़ी भूमिका निभाई है. टीम का नेतृत्व करने के लिए जरूरी अनुशासन ने उनकी बल्लेबाजी में एक और स्तर जोड़ दिया है.'
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)