Ian Chappell Reveal Indian Vital Role Player: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अपकमिंग बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का मुकाबला नवंबर 2024 में शुरू होने जा रहा है. इस अहम सीरीज के लिए भारत कुल 5 टेस्ट मैच खेलेगा, जिसमें एडिलेड में डे-नाइट पिंक बॉल टेस्ट भी शामिल है. इस बार यह दौरा भारत के लिए खास होगा, क्योंकि सभी की निगाहें भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत पर होंगी. पंत ने पिछले दौरे में ब्रिसबेन के गाबा में शानदार प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया को उसकी अजेय सीरीज में हराने में अहम भूमिका निभाई थी.
इयान चैपल ने पंत को बताया भारत की जीत का सूत्रधार
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल का मानना है कि अगर ऋषभ पंत इस बार भी अपनी बेस्ट फॉर्म में रहे तो यह भारत के लिए एक और यादगार दौरा साबित हो सकता है. चोट के लंबे ब्रेक के बाद टेस्ट क्रिकेट में पंत की शानदार वापसी से चैपल काफी प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि पंत का आक्रामक और इनोवेटिव खेल ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में भारत के लिए काफी अहम साबित हो सकता है.
इयान चैपल ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो के लिए अपने लेख में लिखा- "ऋषभ पंत इन-फॉर्म बल्लेबाज हैं और उनका आक्रामक अंदाज भारत की रणनीति का अहम हिस्सा है. उन्होंने 2020-21 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गाबा और एससीजी में अहम पारियां खेलकर अपनी काबिलियत साबित की थी अगर पंत इस दौरे पर भी इसी तरह खेलते हैं तो वह ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर आइडियल विकेटकीपर साबित होंगे."
चैपल ने की पंत की विकेटकीपिंग की तारीफ
इयान चैपल ने यह भी कहा कि पिछले कुछ सालों में ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग में काफी सुधार हुआ है, खासकर स्टंप के करीब खड़े होने में. कोच रवि शास्त्री की कड़ी सलाह के बाद पंत ने अपनी तकनीक पर काफी काम किया है, जिससे उन्हें ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिचों पर मदद मिलेगी.
ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा शानदार शतक
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में ऋषभ पंत ने जोरदार बल्लेबाजी की. पहली पारी में पंत ने 52 गेंदों पर 39 रन बनाए. लेकिन दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने शानदार शतक जड़ा. दूसरी पारी में पंत ने 128 गेंदों पर 109 रन बनाए. जिसमें 13 चौके और 4 छक्के शामिल थे.
यह भी पढ़ें:
खलील अहमद ने MS Dhoni के साथ रिश्ते को लेकर खोला बड़ा राज, बोले- माही भाई मेरे दोस्त नहीं...