Ian Chappell on IND vs AUS Test Series: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ईयान चैपल (Ian Chappell) का मानना है कि इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया बतौर फेवरेट शुरुआत करेगी लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि पैट कमिंस की टीम इस सीरीज को जीत नहीं सकती है. चैपल का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी मजबूत है और उनके पास यह सीरीज जीतने का मौका है.


'क्रिकइंफो' के साथ बातचीत में चैपल ने कहा, 'मैं नहीं जानता कि यह ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अच्छा मौका है या नहीं. लेकिन उनके पास जीतने का मौका जरूर है क्योंकि यह एक मजबूत टीम है. बदकिस्मती से यह टीम दो बहुत अच्छे गेंदबाजों (स्टार्क और हेजलवुड) के बिना उतरेगी. लेकिन जैसा कि मैंने पहले कहा है कि दो टीमें खेल रही हैं और एक ही पिच पर खेल रही है तो आपके पास जीतने का मौका जरूर है.


चैपल कहते हैं, 'ऑस्ट्रेलिया के पास मौका है. लेकिन क्या यह सर्वश्रेष्ठ मौका है? मैं नहीं जानता. अगर आप सीरीज जीतते हैं तो कोई भी इस बात की परवाह नहीं करेगा कि आखिरी बार आपने भारत में सीरीज कब जीती थी. मुझे लगता है कि भारत इस सीरीज में बतौर फेवरेट शुरुआत करेगा लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि ऑस्ट्रेलिया यहां जीत नहीं सकता.'


18 साल से भारत में सीरीज नहीं जीत पाई है ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आखिरी बार 2004 में भारत में टेस्ट सीरीज जीती थी. इसके बाद पिछले 18 साल में ऑस्ट्रलिया यहां एक भी सीरीज नहीं जीत पाई है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी सरज़मीं पर भी भारत के खिलाफ पिछली दो टेस्ट सीरीज गंवाई है. कुल मिलाकर पिछली तीन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया ही विजेता रही है. ऐसे में इस बार ऑस्ट्रेलिया पर सीरीज जीतने का भारी दबाव है.


यह भी पढ़ें...


Test Cricket History: भारत के डेब्यू से पहले कितनी टीमें खेलती थी इंटरनेशनल क्रिकेट? जानें कुछ दिलचस्प फैक्ट्स