कोरोना वायरस के कारण इस वक्त घरेलू क्रिकेट से लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक सब बंद है. खिलाड़ियों के साथ ही फैंस को महामारी का असर कम होने और मैच फिर से शुरू होने का इंतजार है. आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप के अलावा अगर किसी एक सीरीज का सबसे ज्यादा इंतजार है तो वो है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज.


दोनों टीमों के बीच पिछली सीरीज भारत ने जीती थी. ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर भारत की ये पहली टेस्ट सीरीज जीत थी, लेकिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल का मानना है कि इस बार राह आसान नहीं होने वाली.


वॉर्नर-स्मिथ की वापसी से होगी मुश्किल


चैपल का कहना है कि भारत को टेस्ट सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के दो सबसे बड़े बल्लेबाजों स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को जल्द पवेलियन भेजना होगा.


पूर्व कप्तान ने सोनी टेन के शो ‘पिट स्टॉप’ में कहा, "मैं इस सीरीज को लेकर उत्साहित हूं. यह सीरीज काफी मजेदार होगी. भारत ने पिछले दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को हराया था और इससे उसका आत्मविश्वास बढ़ा होगा."


चैपल ने साथ ही कहा कि भारतीय टीम का इस बार का दौरा बिल्कुल अलग होगा, क्योंकि टीम इंडिया के सामने टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया अलग रूप में होगी और टीम के पास उनके सबसे अनुभवी और सबसे प्रभावशाली बल्लेबाज होंगे. चैपल ने भारत को दोनों से सावधान रहने की चेतावनी दी.


पिछले बार भारत की बैटिंग थी खराब


उन्होंने साथ ही कहा, "पिछली बार भारत की बैटिंग कोई खास नहीं थी. अगर भारतीय टीम स्मिथ और वॉर्नर को जल्दी आउट करने में कामयाब होती है है तो भारत जीत सकता है. अगर वो इन्हें जल्दी आउट नहीं कर पाते हैं तो ऑस्ट्रेलिया जीत सकता है."


2018 के केपटाउन टेस्ट में बॉल टेंपरिंग में फंसने के कारण स्मिथ और वॉर्नर पर एक साल का प्रतिबंध लगाया गया था. इसके चलते दोनों दिग्गज बल्लेबाज भारत के खिलाफ 2018-19 की होम सीरीज में नहीं खेल पाए थे. भारत ने ये सीरीज 2-1 से अपने नाम कर इतिहास बनाया था.


ये भी पढ़ें


न्यूजीलैंड के पूर्व गेंदबाज ने रोहित शर्मा को बताया सचिन से बेहतर, कहा- 'वो 90 में नहीं फंसते'