Ian Chappell On Joe Root: राजकोट टेस्ट में 434 रन की विशाल हार के बाद इंग्लैंड टीम हर ओर से आलोचनाओं के घेरे में है. सबसे ज्यादा सवाल इंग्लिश टीम की गेम स्टाइल यानी 'बैजबॉल' पर उठ रहे हैं. इसी क्रम में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ईयान चैपल ने तो दिग्गज इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट को बैजबॉल स्टाइल छोड़ने की ही सलाह दे डाली है. उन्होंने कहा है कि रूट को बैजबॉल छोड़कर अपने स्वाभाविक अंदाज में टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहिए.


ईयान चैपल ने 'नाइन वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स' के साथ बातचीत में कहा, 'स्वाभाविक अंदाज में खेलते हुए रूट का रिकॉर्ड लाजवाब रहा है. वह सामान्य तौर पर ही बल्लेबाजी करते हुए तेजी से रन बनाने के लिए पहचाने जाते रहे हैं. मुझे नहीं पता अचानक उन्होंने अपने खेलने का तरीका क्यों बदला. मुझे नहीं लगता उन्हें पूर्व निर्धारित शॉट्स खेलने चाहिए.'


चैपल ने कहा, 'आपको परिस्थितियां देखते हुए और सामने कौन गेंदबाजी कर रहा है, इसे देखते हुए बल्लेबाजी करनी होगी. कुछ गेंदबाजों के सामने तो आप तेजी से रन बना सकते हैं लेकिन अगर सामने बहुत अच्छा गेंदबाज हो और वह बहुत अच्छा स्पेल डाल रहा हो तो आपको सोच विचार के साथ और पूरी तैयारी के साथ बल्लेबाजी करनी चाहिए.'


चैपल ने क्यों कही यह बात?
राजकोट टेस्ट में जो रूट दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन तभी उन्होंने बुमराह की एक गेंद को रिवर्स रैंप शॉट के जरिए बाउंड्री पर भेजना चाहा और वह कैच आउट हो गए. इस पूरी सीरीज में अब तक रूट तेजी से रन बनाने के चक्कर में ही आउट हुए हैं. वह तीन मैचों की 6 पारियों में महज 12.83 की औसत से 77 रन ही बना पाए हैं. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर भी केवल 29 ही रहा है. यही कारण है कि ईयान चैपल उन्हें बैजबॉल छोड़कर अपने स्वाभाविक अंदाज में क्रिकेट खेलने की सलाह देते नजर आए हैं.


यह भी पढ़ें...


IND vs ENG: 'आजकल के बच्चे', रोहित शर्मा की इंस्टा स्टोरी में दिखे यशस्वी, सरफराज और ध्रुव; कप्तान ने यंग टैलेंट को ऐसे सराहा