IND vs AUS: टेस्ट सीरीज से पहले शुरू हुई बयानबाजी, ईयान हिली ने बताया भारत में अभ्यास मैच क्यों नहीं खेल रही ऑस्ट्रेलिया
Australia Tour of India: ऑस्ट्रेलिया की टीम पिछले 18 साल में एक बार भी भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. दोनों टीमों के बीच 9 फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है.
IND vs AUS Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 9 फरवरी से टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है. WTC फाइनल में पहुंचने और टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 आने के लिहाज से यह सीरीज बेहद अहम है. सभी की नजरें इस सीरीज पर टिकी हुई हैं. इस महत्वपूर्ण सीरीज से पहले अब बयानबाजी भी शुरू हो गई है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ईयान हिली (Ian Healy) ने BCCI पर एक अहम टिप्पणी की है.
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले एक भी अभ्यास मैच नहीं खेल रही है. इसका कारण यह बताया जा रहा है कि BCCI अभ्यास मैच के लिए अलग तरह की पिच उपलब्ध कराता है, जबकि वास्तविक टेस्ट मुकाबला में पिच का बर्ताव पूरी तरह अलग होता है. ऐसे में भारत दौरे की तैयारी कि लिए नॉर्थ सिडनी में ही भारतीय पिचों जैसी विकेट तैयार की गई थी और इस पर ऑस्ट्रेलिया की पूरी स्क्वाड ने जमकर अभ्यास किया था.
ईयान हिली ने ऑस्ट्रेलिया की इस तैयारी पर कहा, 'हमने अपने स्पिनर्स को रणनीतिक बातचीत के लिए सिडनी में एकत्र किया था क्योंकि हमें बिल्कुल भरोसा नहीं है कि जिस तरह की सुविधाएं (पिच) हमें अभ्यास के लिए चाहिए, वैसी हमें वहां (भारती में) दी जाएंगी. मुझे लगता है कि हमने आखिरी में सबक सीख लिया है. जब मैंने सुना कि हम भारत दौरे पर अभ्यास मैच नहीं खेलेंगे तो मैं एंड्र्यू मैक्डोनल्ड (हेड कोच) के पास गया और कहा कि यह सही आडिया है.'
उस्मान ख्वाजा भी कह चुके हैं यह बात
इस महीने की शुरुआत में उस्मान ख्वाजा ने भारत में एक भी अभ्यास मैच नहीं खेलने से जुड़े सवाल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा बयान दिया था. उन्होंने जवाब दिया था, 'क्या आप कभी हमारे (ऑस्ट्रेलिया) साथ प्री-टूर पर गए हैं. भारत में स्पिनिंग ट्रैक होते हैं लेकिन जब हम अभ्यास मैच खेलने जाते हैं तो हमें गाबा जैसी हरी विकेट उपलब्ध कराई जाती है. तो इसलिए वहां अभ्यास मैच खेलने का कोई मतलब नहीं है.'
यह भी पढ़ें...