Ian Healy on Pat Cummins: भारत दौरे पर बैक टू बैक दो टेस्ट मैच गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) टारगेट पर आ गए हैं. पूर्व क्रिकेटर्स उनकी कप्तानी से लेकर उनकी गेंदबाजी तक में खामियां गिनाने लगे हैं. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ईयान हिली (Ian Healy) ने पैट कमिंस को कप्तानी छोड़ने की ही सलाह दे डाली है. उन्होंने कमिंस को गेंदबाजी पर फोकस करने के लिए कहा है.


SEN रेडियो के साथ बातचीत में ईयान हिली ने कहा, 'मैं नहीं चाहता कि वह कप्तानी का इतना बोझ लेकर चलें. मैं उन्हें एक गेंदबाज के तौर पर ही देखना चाहूंगा. अभी उन्हें लंबा क्रिकेट खेलना है, कप्तानी का बोझ उनके खेल को प्रभावित करेगा. उन्होंने बतौर टेस्ट कप्तान अब तक अच्छा किया है लेकिन अब उन्हें शॉर्ट फॉर्मेट का भी कप्तान बना दिया गया है. वहीं, दूसरी ओर वह अपनी पारिवारिक समस्याओं में भी व्यस्त हैं. तो इसलिए मैं चाहता हूं कि वह एक गेंदबाज के तौर पर ही अपना करियर खत्म करें और कप्तानी की जिम्मेदारी किसी अन्य खिलाड़ी को मिले.'


पैट कमिंस अपने परिवार के एक सदस्य के बीमार होने के कारण ऑस्ट्रेलिया गए हुए हैं. वह भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट में भी उपलब्ध नहीं रहेंगे. फिलहाल, इंदौर में होने वाले इस टेस्ट में स्टीव स्मिथ को कप्तानी सौंपी गई है. 


इस खिलाड़ी को बताया कप्तानी का दावेदार
ईयान हिली से जब पूछा गया कि वह पैट कमिंस के रिप्लेसमेंट के तौर पर किसे कप्तान बनते देखना चाहते हैं तो इस पूर्व क्रिकेटर का जवाब चौंकाने वाला रहा. उन्होंने ट्रेविस हेड का नाम लिया. हिली ने कहा, 'मुझे लगता है कि ट्रेविस हेड यह काबिलियत रखते हैं. वह जब 21 साल के थे, तब से दक्षिण ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे हैं. उन्हें इसका अच्छा अनुभव भी है और वह बतौर कप्तान सफल भी रहे हैं.'


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS: घर वापस लौट रहे खिलाड़ी, फिर भी इंदौर टेस्ट जीत सकती है ऑस्ट्रेलियाई टीम? जानिए क्यों और कैसे