IND vs AUS: 'अगर भारत निष्पक्ष विकेट तैयार करता है तो हम ही जीतेंगे' पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का बयान
Australia Tour of India: ऑस्ट्रेलिया की टीम पिछले 18 साल में एक बार भी भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. इस बार ऑस्ट्रेलिया के फॉर्म को देखते हुए उनके जीतने के कयास लगाए जा रहे हैं.
Ian Healy on Indian Pitches: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 9 फरवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले पिचों को लेकर बहस जारी है. पिछले कुछ दिनों में भारतीय पिचों को लेकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों और पूर्व खिलाड़ियों की ओर से कुछ बयान आए हैं. इनमें यह भी आरोप शामिल रहे हैं कि भारत में ऑस्ट्रेलिया को प्रैक्टिस मैच के लिए अलग तरह की पिच दी जाती है जबकि टेस्ट मैच के दौरान पिच का बर्ताव पूरी तरह अलग होता है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ईयान हिली भी यह बात कह चुके हैं. अब उन्होंने एक और नई बात कही है.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ईयान हिली ने 'SENQ ब्रेकफास्ट' में ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे को लेकर बातचीत में कहा, 'मुझे लगता है कि अगर वह एक निष्पक्ष भारतीय विकेट तैयार करते हैं जो शुरुआत में बल्लेबाजी के लिए अच्छी हो, थोड़ी स्पिन की मददगार हो और आखिरी में देर तक स्पिन को मदद करे तो हम जीत जाएंगे.'
ईयान हिली ने कहा, 'अगर वहां पक्षपात वाली विकटें मिलती हैं, जो कि मैंने पिछली सीरीज में भी देखी थी, जहां गेंदें कभी बेहद खराब तरीके से उछाल लेती हैं तो कभी पहले ही दिन से नीचे रहने लगती हैं तो ऐसी परिस्थिति में भारतीय टीम हमसे बेहतर खेलेगी.'
भारत दौरे पर एक भी अभ्यास मैच नहीं खेल रही है ऑस्ट्रेलिया
पिछले दिनों ईयान हिली यह भी कह चुके हैं कि भारत में प्रैक्टिस मैच नहीं खेलकर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अच्छा फैसला लिया है क्योंकि भारत में प्रैक्टिस मैच के लिए वैसी विकेट नहीं दी जाती जैसी टेस्ट मैच के दौरान होती है. स्टीव स्मिथ भी यह बात कह चुके हैं. पिछले महीने उस्मान ख्वाजा ने भी यही बात कही थी.
यह भी पढ़ें...
SA vs ENG: सैम कर्रन ने विकेट लेने के बाद मनाया ऐसा जश्न, ICC ने ठोका जुर्माना, ये सज़ा भी मिली