Ibrahim Zadran Century: वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले पहले अफगानी बल्लेबाज बने इब्राहिम जादरान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रचा इतिहास
AFG vs AUS: वर्ल्ड कप में इब्राहिम जादरान शतक बनाने वाले पहले अफगान बल्लेबाज बने. इस तरह इब्राहिम जादरान ने इतिहास रच दिया है. इब्राहिम जादरान ने 131 गेंदों पर शतक का आंकड़ा छुआ.
![Ibrahim Zadran Century: वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले पहले अफगानी बल्लेबाज बने इब्राहिम जादरान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रचा इतिहास Ibrahim Zadran Century In AFG vs AUS Match World Cup 2023 Latest Sports News Ibrahim Zadran Century: वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले पहले अफगानी बल्लेबाज बने इब्राहिम जादरान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रचा इतिहास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/07/983dba54c94dbc08b116ec3d49d5ee001699357383633428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ibrahim Zadran: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अफगान बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने शानदार शतक जड़ा. इब्राहिम जादरान ने 131 गेंदों पर शतक का आंकड़ा छुआ. इस तरह इब्राहिम जादरान ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, इब्राहिम जादरान वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इस वक्त इब्राहिम जादरान 134 गेंदों पर 109 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब तक उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया है. अब तक वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान का कोई भी बल्लेबाज शतक लगाने में कामयाब नहीं हुआ था.
इब्राहिम जादरान के वनडे करियर का पांचवां शतक
वहीं, यह इब्राहिम जादरान के वनडे करियर का पांचवां शतक है. इब्राहिम जादरान ने 27 वनडे मैचों में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 52.08 की एवरेज से 1250 रन बनाए हैं. इब्राहिम जादरान ने वनडे करियर में 5 शतकों के अलावा 5 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है.
वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के लिए सर्वाधिक निजी स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने जादरान
वहीं, वर्ल्ड कप में किसी भी अफगान बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर है. इससे पहले यह रिकॉर्ड समीउल्लाह शिनवारी के नाम था. वर्ल्ड कप 2025 में समीउल्लाह शिनवारी ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 96 रनों की पारी खेली थी. इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर फिर इब्राहिम जादरान हैं. इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ इब्राहिम जादरान ने 87 रन बनाए थे. जबकि इकराम अलीखिल ने वर्ल्ड कप 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 86 रनों की पारी खेली थी. अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच यह मुकाबला लीड्स में खेला गया था.
इन बल्लेबाजों ने वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के लिए बनाए हैं सर्वाधिक रन
अफगानिस्तान के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में हशमतुल्लाह शाहिदी हैं. इस वर्ल्ड कप में भारत के लिए अफगान कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 80 रन बनाए थे. जबकि इसके बाद रहमनुल्लाह गुरबाज का नंबर है. रहमनुल्लाह गुरबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ 80 रनों की शानदार पारी खेली थी. अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला गया था.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)