ODI World Cup: वर्ल्ड कप में इन 5 विकेटकीपर बल्लेबाजों पर रहेंगी सभी की नजरें, एक बना सकता है सबसे ज्यादा रन
ICC 2023 ODI World Cup: भारत में 5 अक्टूबर से 2023 वनडे वर्ल्ड कप का आगाज़ होगा. क्रिकेट के इस महाकुंभ का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा.
Top 5 Wicket Keeper 2023 ODI World Cup: 2023 वनडे वर्ल्ड कप में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके प्रदर्शन पर दुनियाभर के फैंस और क्रिकेट पंडितों की नजर रहेगी. विश्व कप का आगाज़ 5 अक्टूबर से होगा. वहीं टूर्नामेंट का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. जानिए 2023 वनडे वर्ल्ड कप के किन पांच विकेटकीपर बल्लेबाजों पर सभी की नजरें टिकी रहने वाली हैं.
1- केएल राहुल
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इस वर्ल्ड कप में अपनी टीम की मुख्य कड़ी हैं. राहुल वर्ल्ड कप में पांच नंबर पर बल्लेबाजी करते दिखेंगे. एशिया कप में वापसी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर राहुल ने साबित कर दिया है कि उनकी लय बरकरार है. राहुल 2023 वनडे वर्ल्ड कप में कई बड़ी पारियां खेल सकते हैं और अकेले दम पर टीम को जीत दिला सकते हैं.
2- क्विंटन डिकॉक
दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे. वह वनडे में भी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. डिकॉक का यह आखिरी वर्ल्ड कप है और इस टूर्नामेंट के बाद देश के लिए कभी वनडे फॉर्मेट नहीं खेलेंगे. ऐसे में हर किसी की नजरें उनके प्रदर्शन पर टिकी रहने वाली हैं.
3- मोहम्मद रिजवान
पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान मौजूदा वक्त में दुनिया के बेहतरीन वाइट बॉल क्रिकेटर्स में से एक हैं. वह काफी बिजी प्लेयर हैं. रिजवान लगातार रन बनाने के लिए जाने जाते हैं. वर्ल्ड कप में रिजवान पाकिस्तानी बल्लेबाजी की रीढ़ हैं. वर्ल्ड कप के आगाज़ से पहले न्यूीजैलंड के खिलाफ वॉर्मअप मुकाबले में शतक लगाकर रिजवान ने ज़ाहिर कर दिया है कि वह विश्व कप में किस लय में बल्लेबाजी करेंगे.
4- जोस बटलर
इंग्लैंड के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर वनडे फॉर्मेट में निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हैं. बटलर किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने में माहिर हैं. इसके साथ ही वह अपनी तूफानी बल्लेबाजी से किसी भी बॉलिंग अटैक को तहस नहस कर सकते हैं. इस बार वर्ल्ड कप में ज्यादातर बैटिंग ट्रैक मिलेंगे. ऐसे में हर किसी की नजरें बटलर की तूफानी बल्लेबाजी पर रहेंगी.
5- लिट्टन दास
बांग्लादेश की बल्लेबाजी की मुख्य कड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज लिट्टन दास हैं. दास ओपनिंग करते हैं और शुरुआत से ही तेज गति से रन बनाने में माहिर हैं. विश्व कप में अगर बांग्लादेश को अच्छा प्रदर्शन करना है तो लिट्टन का रन बनाना ज़रूरी है.
यह भी पढ़ें-