ICC 2023 T20 Team Of The Year: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2023 की बेस्ट टी20 टीम का एलान कर दिया है. आईसीसी ने भारत के सूर्यकुमार यादव को इस टीम का कप्तान बनाया है. वहीं सूर्या के अलावा भारत के यशस्वी जायसवाल, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह भी इस टीम का हिस्सा हैं. वहीं पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी इस टीम में शामिल नहीं है.
आईसीसी की इस टीम में भारत के 4, जिम्बाब्वे के दो, इंग्लैंड का एक, वेस्टइंडीज का एक, आयरलैंड का एक और न्यूजीलैंड का एक खिलाड़ी शामिल है. हैरानी की बात यह है कि आईसीसी ने साल 2023 की बेस्ट टी20 टीम में यूगांडा के भी एक खिलाड़ी को चुना है. वहीं पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी को आईसीसी ने अपनी बेस्ट टी20 टीम में नहीं चुना है.
आईसीसी ने 2023 की बेस्ट टी20 में भारत के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल, विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को चुना है. वहीं जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा और तेज गेंदबाज रिचर्ड नगारवा भी इस टीम का हिस्सा हैं. वहीं न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन और आयरलैंड के ऑलराउंडर मार्क अडायर को भी आईसीसी ने साल की सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम में चुना है. इनके अलावा आईपीएल 2024 में अनसोल्ड रहने वाले इंग्लैंड के फिल साल्ट भी इस टीम का हिस्सा हैं.
बता दें कि आईसीसी हर साल तीनों फॉर्मेट की बेस्ट पुरुष और महिला टीम चुनती है. इन टीमों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले दुनियाभर के 11 खिलाड़ियों को जगह मिलती है. टीम के अलावा आईसीसी हर फॉर्मेट के एक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को भी चुनती है.
साल 2023 की बेस्ट टी20 टीम- यशस्वी जायसवाल, फिल साल्ट, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), मार्क चैपमैन, सिकंदर रजा, अल्पेश रामजानी, मार्क अडायर, रवि बिश्नोई, रिचर्ड नगारवा और अर्शदीप सिंह.
यह भी पढ़ें-
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट से बाहर हुए विराट कोहली, जानिए क्या है वजह?