India vs Pakistan: 2024 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने हारी हुई बाजी जीती. न्यूयॉर्क में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने असंभव को संभव कर दिखाया. टीम इंडिया ने जब पहले खेलने के बाद सिर्फ 119 रन बनाए तो पाकिस्तानी फैंस और उनके पूर्व क्रिकेटर खुशी से फूले नहीं समा रहे थे. फिर बैटिंग में उन्हें अंतिम 48 गेंद में जीत के लिए सिर्फ 48 रन बनाने थे. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों ने करिश्माई प्रदर्शन करते हुए बाजी पलट दी. इस बीच भारत और पाकिस्तान की अगली भिड़ंत को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. यह मैच 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में खेला जाएगा. 


क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल आईसीसी को सौंप दिया गया है. दरअसल, मेजबान देश टूर्नामेंट का ड्राफ्ट शेड्यूल आईसीसी को भेजता है और फिर उस पर आईसीसी मुहर लगाती है. रिपोर्ट के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच खेली जाएगी. हालांकि, अभी मैचों की तारीख का एलान नहीं हुआ है. 


रिपोर्ट के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान का मुकाबला लाहौर में प्रस्तावित है. अगर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाती है तो फिर लाहौर में भारत-पाक मैच खेला जाएगा. हालांकि, अभी बीसीसीआई ने पाकिस्तान जाने को लेकर कोई बात नहीं की है. यह फैसला भारत सरकार की मंजूरी के अधीन है. 


लीग स्टेज में ही टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकती है पाकिस्तान टीम 


भारत के खिलाफ 6 रनों से मिली हार के बाद अब बाबर आजम की टीम 2024 टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकती है. दरअसल, इस टूर्नामेंट में यह पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार है. इससे पहले बाबर सेना को यूएसए ने शिकस्त दी थी. अब पाकिस्तान को अपने अगले मैच आयरलैंड और कनाडा से खेलने हैं. पाकिस्तान को अपनी उम्मीदें जीवित रखने के लिए अपने अगले दोनों मैच भारी अंतर से जीतने होंगे और फिर यूएसए की करारी हार की दुआ भी करनी होगी.