23 फरवरी को भारत-पाक मैच, 9 मार्च को फाइनल; ICC चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल आ गया सामने
ICC Champions Trophy Schedule: 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है. वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाना है. टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने मैच दुबई में खेलेगी.
ICC 2025 Champions Trophy Full Schedule: विश्व क्रिकेट में इस समय 2025 चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर चर्चा है. इस वैश्विक टूर्नामेंट के शुरू होने में अब दो महीने से भी कम का वक्त बचा है, लेकिन अभी तक इसके शेड्यूल का एलान नहीं किया गया है. इस बीच चैंपियंस ट्रॉफी का संभावित शेड्यूल सामने आया है. इस शेड्यूल के मुताबिक, टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान का मैच 23 फरवरी को खेला जाएगा.
बता दें कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है. ICC से जब इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी, तब से ही यह साफ था कि टीम इंडिया किसी भी सूरत में पाकिस्तान नहीं जाएगी. हुआ भी वैसा ही. पाकिस्तान की तमाम जद्दोजेहद के बाद भी भारत ने सुरक्षा कारणों की वजह से टीम इंडिया को वहां भेजने से मना कर दिया. ऐसे में यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा. हालांकि, पाकिस्तान ने अपनी कुछ शर्तों के साथ भारत के हाइब्रिड मॉडल वाले ऑफर को स्वीकार किया.
रिपोर्ट की मानें तो 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. टीम इंडिया 20 फरवरी को बांग्लादेश से, 23 फरवरी को पाकिस्तान से और 2 मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. वहीं पाकिस्तान की टीम 19 फरवरी को न्यूजीलैंड से, 23 फरवरी को भारत से और 27 फरवरी को बांग्लादेश से भिड़ेगी.
दुबई में खेलेगी टीम इंडिया अपने मैच
2025 चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में खेली जाएगी. इसका मतलब है कि टीम इंडिया अपने मैच दुबई में खेलेगी, जो मीटिंग में तय हुआ. वहीं बाकी मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे. अगर भारतीय टीम नॉकआउट स्टेज में पहुंचती है तो फिर भारत का सेमीफाइनल मैच दुबई में खेला जाएगा. अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल के बाद फाइनल में प्रवेश करती है तो फिर खिताबी मैच भी दुबई में ही खेला जाएगा. हालांकि, टीम इंडिया अपने मैच कहां खेलेगी, अभी तक इसका आधिकारिक एलान नहीं हुआ है. वेन्यू और शेड्यूल को लेकर अभी सिर्फ रिपोर्ट्स और सूत्रों के हवाले से ही जानकारी सामने आई है.