आखिरी गेंद पर न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज करके रचा था इतिहास, भारत भी बना डबल्यूटीसी के बेस्ट 5 मैचों का गवाह
Top 5 Best WTC Matches: आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के टॉप-5 मैच के लिस्ट जारी कर दी है. इसमें भारत के दो मैच शामिल हैं.
WTC 2021-23 Top 5 Matches: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया और भारत ने अपनी जगह पक्की कर ली है. दोनों टीमों के बीच ओवल में खिताबी भिड़त का मुकाबला होगा. वहीं इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 में एक से बढ़कर एक टेस्ट मुकाबले खेले गए. इन्हीं मुकाबले में से अब आईसीसी ने पूरे दो साल में हुए टॉप 5 बेस्ट मुकाबले की लिस्ट साझा कर दी है. खास बात यह है कि इसमें टीम इंडिया के 2 मुकाबले शामिल रहें.
WTC 2021-23 के टॉप-5 बेस्ट मैच
न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, क्राइस्टचर्च 2023
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच हाल ही में खेले गए टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला अपने रोमांच के चरम पर था. इस मैच में न्यूजीलैंड ने 2 विकेट से जीत हासिल की थी. हालांकि मैच के रोमांच का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि न्यूजीलैंड को दिन के आखिरी ओवर में 8 रनों की जरुरत होती है और श्रीलंका को 3 विकेट की. तभी तीसरी गेंद पर मैट हेनरी आउट होते हैं. आखिरी गेंद पर 1 रन की जरुरत होती है. तभी क्रीज पर मौजूद दिग्ग्ज कीवी बल्लेबाज केन विलियमसन बाई का रन चुराने में कामयाब होते हैं और टीम यह मुकाबला जीत जाती है. आईसीसी ने इस मैच को टॉप 5 की लिस्ट में पहले नंबर पर रखा है.
पाकिस्तान बनान इंग्लैंड, रावलपिंडी, 2022
17 साल के लंबे अंतराल के बाद इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान पहुंची थी. इस सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला गया था. वहीं इस मुकाबले में इंग्लैंड ने मेजबान पाकिस्तान टीम को 74 रनों से हराया था. पाकिस्तान टीम इस मैच में 343 रन का पीछा कर रही थी. पाकिस्तान टीम अच्छी बैटिंग भी कर रही थी पर मैच के चौथे दिन जेम्स एंडरसन, ओली रॉबिनसन और जेक लीच ने पाक टीम को 268 रनों पर ही समेट दिया.
पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, गाले, 2022
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच गाले में खेला गया मुकाबला काफी रोमांचक था. इस मैच में मुश्किल पिच पर पाकिस्तान को 344 रनों का टारगेट दिया था. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पाक टीम ने 222 रन तीन विकेट के नुकसान पर बना लिए थे. हालांकि पाकिस्तान ने इस मैच में अच्छी बैटिंग की और पांचवे दिन यह मुकाबला अपने नाम किया.
इंग्लैंड बनाम भारत – बर्मिंघम, 2022
2021 इंग्लैंड टेस्ट दौरे पर पोस्टपॉन्ड हुई सीरीज का आखिरी मुकाबला बर्मिंघम में खेला गया इस मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 378 रनों का लक्ष्य दिया. इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में शानदार बैटिंग की और जो रूट और बेयरस्टो के शतक के दमपर इंग्लैंड ने यह मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम किया था. इस मैच में भारत की कप्तानी बुमराह कर रहे थे.
भारत बनाम न्यूजीलैंड, कानपुर, 2021
कानपुर में खेला गया यह टेस्ट ड्रॉ रहा था. इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 284 रनों का टारगेट दिया था. टारगेट देखकर लग रहा था कि कीवी टीम इसे आसानी से हासिल कर लेगी पर ऐसा नहीं हुआ अश्विन की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने मैच में वापसी की. पर मैच के पांचवे दिन कीवी बल्लेबाज एजाज पटेल और रचिन रवींद्र ने शानदार बैटिंग की और मैच को ड्रॉ पर खत्म कराया.
यह भी पढ़ें:
Virat Kohli New Hairstyle: आईपीएल से पहले नये लुक में नजर आएं विराट कोहली, फोटो वायरल