T20 WC Cup 2022: ICC ने बनाई टी20 विश्व कप 2022 की मोस्ट वैल्यूबल टीम, कोहली सूर्या को मिली जगह, हार्दिक बने 12वें खिलाड़ी
T20 World Cup 2022: आईसीसी की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप 2022 की मोस्ट बैल्यूबल टीम का ऐलान कर दिया गया है. इसमें विराट कोहली और सूर्यकुमायर यादव को शामिल किया गया है.
![T20 WC Cup 2022: ICC ने बनाई टी20 विश्व कप 2022 की मोस्ट वैल्यूबल टीम, कोहली सूर्या को मिली जगह, हार्दिक बने 12वें खिलाड़ी ICC Announce Most Valuable Team of the ICC Men’s T20 World Cup 2022 See Here T20 WC Cup 2022: ICC ने बनाई टी20 विश्व कप 2022 की मोस्ट वैल्यूबल टीम, कोहली सूर्या को मिली जगह, हार्दिक बने 12वें खिलाड़ी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/14/816585cabb64881c664a3d02ef4250f51668401673952582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
T20 World Cup 2022: इंटरनेशन क्रिकेट काउंसिल (ICC) की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) की मोस्ट बैल्यूबल टीम घोषित कर दी गई है. इस टीम में विराट कोहली (Virat Kohli) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) दो भारतीय खिलाड़ियों के अलावा हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को 12वें खिलाड़ी के रूप में जगह दी गई है. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा न परफॉर्म करने वाले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म इस टीम में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे हैं. इसके अलावा टीम में इंग्लैंड के चार खिलाड़ी शामिल किए गए हैं. आइए जानते हैं कैसी है पूरी टीम.
टॉप ऑर्डर में शामिल ये खिलाड़ी
इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर और सलामी बल्लेबाज़ एलेक्स हेल्स को नंबर 1 पर 2 पर रखा गया है. इसके बाद विराट कोहली को नंबर तीन की जगह दी गई है. टीम इंडिया में भी विराट नंबर तीन पर ही खेलते हैं. इस विश्व कप विराट कोहली सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे हैं. उन्होंने 6 पारियों में 98.67 की औसत से 296 रन बनाए हैं.
ऐसा है मिडिल ऑर्डर
मिडिल ऑर्डर की शुरुआत नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव से हुई. इस विश्व कप सूर्या का बल्ला जमकर बोला है. इसके बाद नंबर पांच पर इस टी20 विश्व कप में शतक लगाने वाले ग्लेन फिलिप्स को शामिल किया गया. वहीं, नंबर छह पर ज़िम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिंकदर रज़ा को शामिल किया गया. रज़ा ने इस टूर्नामेंट की कुल आठ पारियों में 147.97 के स्ट्राइक रेट से 219 रन बनाए.
पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादबा खान को नंबर सात पर चुना गया. शादाब खान इस टूर्नामेंट शानदार लय में दिखे. पूरे टूर्नामेंट उनके बल्ले से 98 रन निकले और गेंदबाज़ी कराते हुए उन्होंने 11 विकेट झटके.
ऐसा रहा गेंदबाज़ी क्रम
इसमें सबसे पहले बॉलिंग ऑलराउंडर और ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ सैम करन को नंबर आठ पर रखा गया. सैम करन ने इस विश्व कप 11.38 की औसत से कुल 13 विकेट झटके. इसके बाद अफ्रीके तेज़ गेंदबाज़ एनरिक नॉर्किया को नंबर नौ पर रखा गया. फिर इंग्लैंड और टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास के सबसे तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड को नंबर दस पर रखा गया. वहीं शाहीन अफरीदी को 11वें नंबर पर रखा गया. हालांकि, टीम तो यहीं खत्म हो जाती है, लेकिन हार्दिक पांड्या को 12वें खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया.
टी20 विश्व कप की मोस्ट बैल्यूबल टीम
एलेक्स हेल्स, जॉस बटलर, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ग्लेन फिलिप्स, सिकंदर रजा, शादाब खान, सैम करन, एनरिक नॉर्किया, मार्क वुड, शाहीन अफरीदी, हार्दिक पंड्या (12वां खिलाड़ी).
ये भी पढ़ें....
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)