इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इस साल आस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप को कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दिया है. वर्ल्ड कप का आयोजन अब अगले साल अक्टूबर-नवंबर में होगा. पहले आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप का आयोजन 18 अक्टबूर से 15 नवंबर के बीच किया जाना था. आईसीसी ने साथ ही अगले तीन पुरुष टूर्नामेंट का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है.
कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए लंबे समय से यह आशंका जताई जा रही थी कि इस साल होने वाला टी-20 विश्व कप स्थगित किया जा सकता है. आखिरकार आईसीसी ने इस पर मुहर लगा दी. आईसीसी ने अपने बयान में कहा,
बयान में कहा गया है,
बयान के मुताबिक, "आईबीसी बोर्ड अगले साल फरवरी में न्यूजीलैंड में होने वाले आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप-2021 को लेकर भी स्थिति पर नजर रखे हुए है. इस बीच हालांकि टूर्नामेंट की प्लानिंग जारी रहेगी."
आईसीसी ने फैसला लेने में देरी की
आईसीसी की वित्तीय और वाणिज्य मामलों की समिति के अध्यक्ष एहसान मनी और क्रिकेट आस्ट्रेलिया के बार-बार यह कहे जाने के बाद कि इस साल आस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप का आयोजन असंभव है, आईसीसी ने इस पर अंतिम फैसला लेने से पहले लंबा इंतजार किया.
सीए के चेयरमैन एडिंग्स और मनी जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं ने मीडिया से पहले ही कहा था कि टी-20 विश्व कप का आयोजन बायो सिक्योर वातावरण में नहीं किया जा सकता.
कोरोना वायरस की वजह से टाला गया ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप, आईपीएल के लिए रास्ता हुआ साफ