ICC Awards: ICC ने किया 2022 की बेस्ट महिला टी20 टीम का एलान, भारत की चार तो पाकिस्तान की एक खिलाड़ी को मिली जगह
ICC Best T20I Women Team: आईसीसी ने बेस्ट वुमेन टी20 इंटरनेशनल टीम का एलान कर दिया है. इस टीम में भारत की सर्वाधिक चार खिलाड़ियों को जगह मिली है.
![ICC Awards: ICC ने किया 2022 की बेस्ट महिला टी20 टीम का एलान, भारत की चार तो पाकिस्तान की एक खिलाड़ी को मिली जगह icc announced 2022 best t20i women team 4 indian and one Pakistani player included ICC Awards: ICC ने किया 2022 की बेस्ट महिला टी20 टीम का एलान, भारत की चार तो पाकिस्तान की एक खिलाड़ी को मिली जगह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/30/8e697e1381ecefe865aa29a34cf693061672405455495625_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ICC Best T20I Women Team 2022: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने साल 2022 की बेस्ट महिला टी20 टीम का एलान कर दिया है. क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था इस टीम के तहत पूरे साल टी20 में गेंद और बल्ले से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 11 खिलाड़ियों का चयन करती है. आईसीसी द्वारा घोषित की गई साल 2022 की सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 टीम में भारत की सबसे ज्यादा चार खिलाड़ी शामिल हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की तीन खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका से एक-एक खिलाड़ी को टीम में जगह मिली है. आइए आपको हम देश और दुनिया की उन 11 महिला क्रिकेटरों के बारे में बताते हैं, जिन्हें आईसीसी टीम ऑफ द ईयर में शामिल किया गया है.
आईसीसी बेस्ट टी20 वुमेन टीम 2022
1- स्मृति मंधाना (भारत)
2- वेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया)
3- सोफी डिवाइन (कप्तान, न्यूजीलैंड)
4- एश्ले गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया)
5- ताहलिया मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)
6- निदा डार (पाकिस्तान)
7- दीप्ति शर्मा भारत
8- ऋषा घोष ( विकेटकीपर, भारत)
9- साफी एक्लसटोन (इंग्लैंड)
10- इनोका रनवीरा (श्रीलंका)
11- रेणुका सिंह (भारत)
टी20 में छाईं भारत की खिलाड़ी
साल 2022 में टी20 इंटरनेशनल में भारतीय खिलाड़ियों को जलवा रहा. यह वजह रही की भारत की सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को आईसीसी टीम ऑफ द ईयर में जगह मिली. भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधान ने बीते साल टी20 इंटरनेशनल में 594 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक जड़े. ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने बॉलिंग में कमाल करते हुए बीते साल 29 विकेट झटके. वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली तीसरी बॉलर रहीं. टीम इंडिया की विकेटकीपर बैटर ऋषा घोष ने बैटिंग के अलावा विकेटकीपिंग में भी जलवा बिखेरा. उनके बल्ले से 259 रन निकले. इस दौरान भारत की एक अन्य गेंदबाज रेणुका सिंह ने भी अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया और कुल 22 विकेट झटके.
यह भी पढ़ें:
IND vs NZ: जबरदस्त फॉर्म में हैं शुभमन गिल, तीसरे वनडे में तोड़ सकते हैं इन भारतीयों का रिकॉर्ड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)