Umpire and Match Refree for T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया में इस महीने से होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए आईसीसी ने मैच ऑफिशियल्स का एलान कर दिया है. आईसीसी ने इसका एलान करते हुए मैच रेफरी समेता कुल 20 अधिकारियों को इसमें चुना है. इसमें 16 अंपायरों का चयन किया गया है. जबकि इस टूर्नामेंट में 4 मैच रेफरी होंगे. आईसीसी द्वारा चुने गए 16 अंपायारों में भारत से नितिन मेनन को जगह मिली है. नितिन आईसीसी के एलीट पैनल का हिस्सा है. वह ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं.


आईसीसी ने इस मेगा टूर्नामेंट के पहले दौर और सुपर 12 के लिए 20 मैच ऑफिशियल्स की घोषणा की है. आईसीसी ने प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी है. आईसीसी ने बताया कि टी20 वर्ल्ड कप के आठवें सीजन में श्रीलंका के रंजन मदुगले, जिम्बाब्वे के एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट, इंग्लैंड के क्रिस्टोफर ब्रॉड और ऑस्ट्रेलिया के डेविड बून मैच रेफरी की कमान संभालेंगे.


आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के मैच ऑफिशियल्स


टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए मैच रेफरी


एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट, क्रिस्टोफर ब्रॉड, डेविड बून और रंजन मदुगले 


टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अंपायर्स


एड्रियन होल्डस्टॉक, अलीम डार, अहसान रज़ा, क्रिस्टोफर ब्राउन, क्रिस्टोफर गफ़ानी, जोएल विल्सन, कुमारा धर्मसेना, लैंग्टन रुसेरे , मरैस इरास्मस, माइकल गफ, नितिन मेनन, पॉल रीफेल, पॉल विल्सन, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलबोरो, रॉडनी टकर.


टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 2022 टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने सोमवार रात बुमराह के विश्व कप से बाहर होने की पुष्टि की. वहीं वर्ल्ड कप से बाहर होने पर बुमराह ने कहा कि मैं इस बात से दुखी हूं कि मैं इस बार टी20 विश्व कप का हिस्सा नहीं बनूंगा, लेकिन अपने प्रियजनों से मिली शुभकामनाओं, देखभाल और समर्थन के लिए आभारी हूं. जैसे ही मैं ठीक हो जाऊंगा, मैं ऑस्ट्रेलिया में उनके अभियान के माध्यम से टीम को सपोर्ट करूंगा.


यह भी पढ़ें:


T20 World Cup 2022: पहली बार T20 वर्ल्ड कप खेलेंगे ये पांच भारतीय खिलाड़ी, जानें लिस्ट में कौन-कौन है शामिल


Tim Paine: मैदान पर वापसी करेंगे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन, टीम की ओर से आया यह बयान