Equal Prize Money Announced For ICC Events: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की डरबन में चल रही आईसीसी वार्षिक सम्मेलन में महिला और पुरुष आईसीसी इवेंट्स को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. महिला क्रिकेट को नई गति देने के लिए आईसीसी ने अब पुरुष इवेंट्स में मिलने वाली पुरस्कार राशि के समान महिला इवेंट्स में भी देने का फैसला किया है. आईसीसी के इस फैसले को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर अपनी खुशी को व्यक्त किया है.
आईसीसी के इवेंट में अभी तक पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को उतनी पुरस्कार राशि नहीं मिलती थी. अब साल 2030 तक इस चीज को एक समान कर दिया जाएगा. अब वनडे, टी20 अन्य आईसीसी टूर्नामेंट जो पुरुष और महिलाओं में खेले जाते हैं उनमें पुरस्कार राशि एक जैसी देखने को मिलेगी.
इस फैसले को लेकर आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने कहा कि यह हमारे एक बड़ा और ऐतिहासिक फैसला है और मुझे खुशी है कि अब आईसीसी इवेंट्स में पुरुष और महिला खिलाड़ियों को एक जैसी पुरस्कार राशि मिलेगी. साल 2017 से हमने समान पुरस्कार राशि तक पहुंचने पर स्पष्ट ध्यान देने के साथ हर साल महिलाओं के इवेंट्स में पुरस्कार राशि बढ़ाई है.
BCCI सचिव जय शाह ने अपनी खुशी को किया व्यक्त
इस ऐतिहासिक फैसले को लेकर BCCI के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर अपने खुशी को जाहिर करते हुए लिखा कि मुझे इस फैसले को लेकर काफी खुशी हो रही अब पुरुष और महिला टीमों के बीच भेदभाव को बिल्कुल खत्म कर दिया गया है. दोनों ही टीमें अब एक साथ आगे बढ़ने में कामयाब हो पायेंगी. मैं इस फैसले को लेकर बोर्ड में शामिल सभी सदस्यों को धन्यवाद देना चाहता हूं.
यह भी पढ़ें...
Sarfaraz Khan: दिलीप ट्रॉफी में सरफराज खान का फ्लॉप शो, 3 पारियों में बना पाए महज 6 रन