ICC player of Month Nominees: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी और मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट रैंकिंग के नंबर 1 ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को फरवरी महीने के लिए आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए घोषित नामों में नॉमिनेट किया है. इस लिस्ट में जिन 3 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है उसमें जडेजा के अलावा इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज हैरी ब्रूक और वेस्टइंडीज के गेंदबाज गुडाकेश मोती भी शामिल हैं.


रवींद्र जडेजा ने पिछले महीने ही लंबे समय के तक मैदान से दूर रहने के बाद फरवरी महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से वापसी की थी. जडेजा ने मैदान पर वापसी करने के साथ ही अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से ही शानदार प्रदर्शन अब तक दिखाया है. इस टेस्ट सीरीज के शुरुआती 3 मैचों में अब तक जडेजा 21 विकेट हासिल कर चुके हैं, जिसमें 17 विकेट फरवरी महीने में खेले गए शुरुआती 2 मुकाबलों में ही आए थे और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया था.






नॉमिनेट किए गए खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड टीम के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक हैं जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था. ब्रूक ने 2 मैचों में 1 शतक और 2 अर्धशतकीय पारियों के दम पर कुल 229 रन बनाए थे.


महिलाओं में इन 3 खिलाड़ियों को किया गया नॉमिनेट


आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए फरवरी 2023 महीने में जिन 3 महिला खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया गया है उसमें आईसीसी महिला टी20 नंबर 1 प्लेयर एश्ले गार्डनर जिनका हाल में ही खत्म हुए टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था. इसके अलावा इंग्लैंड महिला टीम की ऑलराउंडर खिलाड़ी नेट साइवर ब्रंट और साउथ अफ्रीका महिला टीम की खिलाड़ी लौरा वोल्वार्ड्ट को नॉमिनेट किया गया है.


यह भी पढ़े...


Cricket Story: जब सुनील गावस्कर ने लाइव मैच के दौरान अंपायर से कटवाए अपने बाल, जानिए पूरा किस्सा