93 करोड़ की प्राइज़ मनी, टी20 वर्ल्ड कप के विजेता पर होगी पैसों की बारिश; कोई नहीं लौटेगा खाली हाथ
T20 World Cup 2024 Prize Money: ICC ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए प्राइज़ फंड का एलान किया है. जानिए विजेता टीम कितने करोड़ रुपये कमाएगी.
![93 करोड़ की प्राइज़ मनी, टी20 वर्ल्ड कप के विजेता पर होगी पैसों की बारिश; कोई नहीं लौटेगा खाली हाथ icc announces t20 world cup 2024 prize money fund winner will get around 20 crore rupees associate countries will also benefit 93 करोड़ की प्राइज़ मनी, टी20 वर्ल्ड कप के विजेता पर होगी पैसों की बारिश; कोई नहीं लौटेगा खाली हाथ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/03/0dbdc41fc39bc3bce96dc0a635c15f6f1717420018753975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
T20 World Cup 2024 Prize Money: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वेस्टइंडीज और यूएसए में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 की प्राइज़ मनी का एलान कर दिया है. इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में दुनिया के 20 अलग-अलग देशों की टीम भाग ले रही हैं. वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने वाली टीम को 2.45 मिलियन यूएस डॉलर्स यानी भारतीय करेंसी में करीब 20.4 करोड़ रुपये की रकम ईनाम के तौर पर दी जाएगी. वहीं रनर-अप के लिए प्राइज़ मनी 1.28 मिलियन यूएस डॉलर्स रखी गई है. भारतीय करेंसी के हिसाब से उपविजेता टीम को करीब 10.6 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. अच्छी बात ये है कि टूर्नामेंट में निचले क्रम पर फिनिश करने वाले देशों को भी फंड दिया जाएगा.
ICC ने जारी किया प्राइज़ फंड
भारतीय करेंसी के हिसाब से देखा जाए तो ICC ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कुल 93.5 करोड़ का प्राइज़ फंड तैयार किया है. हालांकि विजेता बनने वाली टीम पर करोड़ों रुपयों की बारिश होगी, लेकिन सेमीफाइनलिस्ट और यहां तक कि आखिरी स्थान पर रहने वाली टीम को भी प्राइज़ फंड में से कुछ रकम दी जाएगी. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की यह पहल इसलिए अहम है क्योंकि यूगांडा, पापुआ न्यू गिनी समेत कई एसोसिएट देशों में क्रिकेट का खेल संघर्षपूर्ण स्थिति में है और ICC द्वारा दिया गया फंड वहां क्रिकेट को बढ़ावा देने में मदद करेगा.
कैसे बंटेगा प्राइज़ फंड?
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की विजेता टीम को 20.4 करोड़ रुपये तो उपविजेता टीम को 10.6 करोड़ रुपये ईनाम के तौर पर मिलेंगे. वहीं अन्य सेमीफाइनलिस्ट टीमों को करीब 6.54 करोड़ रुपये मिलेंगे. सुपर-8 स्टेज से आगे ना बढ़ने वाली हर एक टीम को 3.17 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी. 9 से 12वें स्थान पर फिनिश करने वाली प्रत्येक टीम को करीब 2.05 करोड़ रुपये मिलेंगे. 13वें से 20वें स्थान पर फिनिश करने वाली टीमों के लिए भी खुशखबरी आई है. क्योंकि आखिरी आठ स्थान पर रहने वाली प्रत्येक टीम को करीब 1.87 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं.
यह भी पढ़ें:
MS DHONI: इटली में छुट्टियां मना रहे धोनी, साक्षी का गेट-अप उड़ा देगा होश; सामने आई तस्वीर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)