ICC ने 'गब्बर' को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, शिखर धवन को मिलेगा दिग्गजों का साथ
ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने चार ब्रांड एम्बेसडर घोषित किए हैं. जानिए लिस्ट में किस-किसको जगह दी गई है?

Shikhar Dhawan Brand Ambassador Champions Trophy 2025: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चार ब्रांड एम्बेसडर चुने हैं. इनमें भारत के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन का नाम भी शामिल किया गया है. 19 फरवरी-9 मार्च तक चलने वाले चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए शिखर धवन (भारत), सरफराज अहमद (पाकिस्तान), शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया) और टिम सउदी (न्यूजीलैंड) को ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया है. सरफराज अहमद की कप्तानी में पाकिस्तान ने 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. ये चारों ब्रांड एम्बेसडर चैंपियंस ट्रॉफी के संबंध में कॉलम लिखेंगे और मैचों में आकर अपनी-अपनी राय सामने रखेंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ब्रांड एम्बेसडर घोषित होने पर खुशी जताते हुए शिखर धवन ने कहा, "चैंपियंस ट्रॉफी का भाग होना अपने-आप में बहुत खास है. आगामी टूर्नामेंट को ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर ज्वाइन करना सम्मान की बात है."
चैंपियंस ट्रॉफी के बादशाह रहे शिखर धवन
शिखर धवन ने अपने करियर में कुल दो बार चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लिया. 2013 और 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट्स में खेलते हुए उन्होंने कुल 10 मैच खेले, जिनमें उनके बल्ले से 701 रन निकले. भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अब भी धवन के ही नाम है. इस टूर्नामेंट के इतिहास में उन्होंने 3 शतक और तीन ही फिफ्टी लगाईं. धवन ने 2013 के संस्करण में कुल 363 रन बनाए, इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था. 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में उनके बल्ले से 338 रन निकले.
सरफराज अहमद ने अपनी कप्तानी में पाकिस्तान को बनाया चैंपियन
2017 चैंपियंस ट्रॉफी, जिसमें पाकिस्तान टीम को भारत, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के साथ ग्रुप बी में रखा गया था. पाकिस्तान ग्रुप स्टेज में तीन में से दो जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में पहुंचा था. इस बीच भारत और पाकिस्तान ने अपना-अपना सेमीफाइनल मैच जीत खिताबी भिड़ंत में प्रवेश किया. सरफराज अहमद की कप्तानी वाली पाकिस्तान ने फाइनल में पहले खेलते हुए 338 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था, जवाब में टीम इंडिया केवल 158 रनों पर सिमट गई थी. भारत को उस मैच में 180 रनों की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी.
यह भी पढ़ें:
Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में किस टीम के पास है सबसे घातक बॉलिंग अटैक? भारत का कौन सा नंबर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
