एक्सप्लोरर
Advertisement
ICC ने दी मंजूरी, चोटिल विजय शंकर की जगह लेंगे मयंक अग्रवाल
World Cup 2019: विजय शंकर के चोटिल होने पर मयंक अग्रवाल टीम इंडिया का हिस्सा बनेंगे. मयंक ने वनडे में अब तक डेब्यू नहीं किया है.
World Cup 2019: इंग्लैंड में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में शिखर धवन के बाद विजय शंकर के भी बाहर होने से टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं. हालांकि टीम इंडिया के लिए एक राहत की खबर है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने चोटिल हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर के स्थान पर मयंक अग्रवाल को भारतीय टीम में शामिल करने को मंजूरी दे दी.
शंकर पैर में चोट के कारण आईसीसी विश्व कप-2019 से बाहर हो गए हैं. उनके स्थान पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंयक को टीम में शामिल करने के लिए आईसीसी से अपील की थी जिसे मंजूर कर लिया गया है.
आईसीसी की वेबसाइट पर जारी बयान में कहा गया है, "आईसीसी इस बात की पुष्टि करती है कि विश्व कप-2019 की टेक्निकल कमेटी ने शंकर के स्थान पर मयंक को भारतीय टीम में शामिल करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है."
मंयक को हालांकि विश्व कप के लिए स्टैंडबाई भी नहीं चुना गया था. वह अभी तक एक भी बार भारत की वनडे टीम में नहीं चुने गए. मयंक भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं और बीते साल आस्ट्रेलिया में भारत की ऐतिहासिक जीत में उनका भी योगदान था.
इससे पहले बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, 'जसप्रीत बुमराह की गेंद पर विजय शंकर की एड़ी में चोट लगी थी. अभी उनकी स्थिति बहुत अच्छी नहीं है और वो विश्व कप के बाकी बचे मैचों में नहीं खेल पाएंगे. वो स्वदेश वापस लौटेंगे.'
टीम इंडिया को पहले शिखर धवन की चोट की वजह से बड़ा झटका लगा था. शिखर धवन भी चोटिल होकर वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं. धवन की जगह पंत को टीम में चुना गया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement
प्रफुल्ल सारडाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion