शंकर पैर में चोट के कारण आईसीसी विश्व कप-2019 से बाहर हो गए हैं. उनके स्थान पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंयक को टीम में शामिल करने के लिए आईसीसी से अपील की थी जिसे मंजूर कर लिया गया है.
आईसीसी की वेबसाइट पर जारी बयान में कहा गया है, "आईसीसी इस बात की पुष्टि करती है कि विश्व कप-2019 की टेक्निकल कमेटी ने शंकर के स्थान पर मयंक को भारतीय टीम में शामिल करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है."
मंयक को हालांकि विश्व कप के लिए स्टैंडबाई भी नहीं चुना गया था. वह अभी तक एक भी बार भारत की वनडे टीम में नहीं चुने गए. मयंक भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं और बीते साल आस्ट्रेलिया में भारत की ऐतिहासिक जीत में उनका भी योगदान था.
इससे पहले बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, 'जसप्रीत बुमराह की गेंद पर विजय शंकर की एड़ी में चोट लगी थी. अभी उनकी स्थिति बहुत अच्छी नहीं है और वो विश्व कप के बाकी बचे मैचों में नहीं खेल पाएंगे. वो स्वदेश वापस लौटेंगे.'
टीम इंडिया को पहले शिखर धवन की चोट की वजह से बड़ा झटका लगा था. शिखर धवन भी चोटिल होकर वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं. धवन की जगह पंत को टीम में चुना गया.