भारतीय गेंदबाज और ऑल राउंडर शिवम दुबे को न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर और टिम सेफर्ट ने कल के मैच में इतनी बुरी तरह मारा कि वो वर्ल्ड टी20 में दूसरे सबसे महंगे गेंदबाज बन गए. उनके एक ओवर में कल दोनों बल्लेबाजों ने 34 रन जड़े. इस दौरान उनके एक ओवर 6, 6, 4, 1, 4nb, 6, 6 = 34 रन पड़े. इसके बाद आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर सवाल पूछा जिसका जवाब स्टुअर्ट ब्रॉड ने कुछ इस अंदाज में दिया कि फैंस हंसने लगे.
दुबे अब टी20 में दूसरे सबसे महंगे और एक ही ओवर में सबसे ज्यादा रन खाने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. भारत ने हालांकि इस मैच को जीत लिया लेकिन दुबे के नाम ये वर्ल्ड रिकॉर्ड हो गया.
बता दें कि आईसीसी ने इसके बाद अपने सोशल मीडिया पर फैंस से एक सवाल पूछा और कहा कि वो कौन सा खिलाड़ी है जिसे टी20 इतिहास में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन पड़े हैं? इस लिस्ट में शिवम दुबे तो नंबर 2 पर हैं लेकिन पहले नंबर पर कौन है?
इसके बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि, 'मुझे नहीं पता.'
बता दें कि स्टुअर्ट ब्रॉड वही खिलाड़ी हैं जिन्हें साल 2007 के वर्ल्ड टी20 में भारत के युवराज सिंह ने एक ही ओवर में 36 रन यानी की 6 छक्के मारे थे. इस दौरान भारत के स्टुअर्ट बिन्नी का नाम इसके बाद आता था जिन्हें साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 32 रन पड़े थे लेकिन कल शिवम दुबे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक ओवर में 34 रन देकर ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
ICC ने सोशल मीडिया पर फैंस से पूछा- किसने डाला है टी20 का सबसे महंगा ओवर? स्टुअर्ट ब्रॉड के जवाब ने फैंस को चौंकाया
ABP News Bureau
Updated at:
03 Feb 2020 02:22 PM (IST)
दुबे अब टी20 में दूसरे सबसे महंगे और एक ही ओवर में सबसे ज्यादा रन खाने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. भारत ने हालांकि इस मैच को जीत लिया लेकिन दुबे के नाम ये वर्ल्ड रिकॉर्ड हो गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -