(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ICC Awards 2022: आईसीसी की वनडे टीम का एलान, बाबर आजम बने कप्तान, सिराज-अय्यर को भी मिली जगह
ICC Men's ODI Team 2022: आईसीसी ने बेस्ट मेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर की घोषणा कर दी है. इसमें भारत के श्रेयस और सिराज को जगह मिली है। वहीं बाबर आजम को टीम कप्तान बनाया गया है.
ICC Men's ODI Team Of The Year 2022: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने साल 2022 की पुरुषों की बेस्ट वनडे टीम का ऐलान कर दिया है. आईसीसी द्वारा घोषित की गई ओडीआई टीम ऑफ द ईयर 2022 का कप्तान बाबर आजम को बनाया गया है. बीते साल बाबर आजम वनडे में बेहतरीन कप्तानी करने के अलावा शानदार बैटिंग की. आईसीसी की मेंस टीम ऑफ द ईयर में भारत के श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज को भी जगह मिली है. साल 2022 की बेस्ट वनडे टीम की खासियत किसी भी देश के दो से ज्यादा खिलाड़ी शामिल नहीं हैं. आईसीसी टीम ऑफ द ईयर में उन खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है जो पूरे साल वनडे क्रिकेट में बैटिंग, बॉलिंग या अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से प्रभावित करते हैं.
बेस्ट वनडे टीम ऑफ द ईयर 2022
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल द्वारा घोषित की गई बेस्ट मेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर में ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और भारत से 2-2 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं. जबकि पाकिस्तान, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे से एक-एक खिलाड़ी को जगह मिली है.
बेस्ट मेंस वनडे टीम पर एक नजर.
बाबर आजम (कप्तान, पाकिस्तान), ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया), शाई होप (वेस्टइंडीज), श्रेयस अय्यर (भारत), टॉम लाथम (विकेटकीपर, न्यूजीलैंड), सिकंदर रजा (जिम्बाव्वे), मेहंदी हसन (बांग्लादेश), अल्जारी जोसेफ (वेस्टइंडीज), मोहम्मद सिराज (भारत), ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड), एडम जैंपा (ऑस्ट्रेलिया).
बाबर आजम का लाजवाब प्रदर्शन
आईसीसी टीम ऑफ द ईयर 2022 का कप्तान बाबर आजम को बनाया गया है. बीते साल उन्होंने टीम की कप्तानी करने के अलावा शानदार बैटिंग भी की. बाबर की कप्तानी में साल 2022 में पाकिस्तान ने 9 मैच खेले जिनमें 8 जीते और एक हारा. बीते वर्ष पाकिस्तान का वनडे जीत प्रतिशत 88.88 रहा. इस दौरान बाबर आजम के बल्ले से खूब रन निकले. साल 2022 में बाबर ने 9 मैचों की सभी पारियों में 679 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने तीन शतक और पांच अर्धशतक लगाए. गुजरे साल एकदिवसीय क्रिकेट में बाबर आजम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 114 रन रहा.
SA20: राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास, यह रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज