Cricket Awards: साल 2022 के लिए ICC अवॉर्ड्स का एलान सोमवार से शुरू हो रहा है. 23 जनवरी से 26 जनवरी तक अलग-अलग कैटेगरी के कुल 18 अवॉर्ड्स का एलान किया जाएगा. इनमें 5 टीम अवॉर्ड और 13 व्यक्तिगत अवॉर्ड होंगे. ICC ने पिछले महीने इन अवॉर्ड्स के लिए शॉर्टलिस्ट टीमों और खिलाड़ियों का एलान किया था, जिन पर ICC वोटिंग अकेडमी से लेकर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को वोटिंग करने का विकल्प था. वोटिंग पीरियड अब खत्म हो चुका है. ऐसे में अब केवल अवॉर्ड्स का एलान होना बाकी है.


कब कौनसे अवॉर्ड का होगा अनाउंसमेंट?


23 जनवरी
1. आईसीसी महिला टी20 इंटरनेशनल टीम ऑफ दी ईयर
2. आईसीसी पुरुष टी20 इंटरनेशनल टीम ऑफ दी ईयर


24 जनवरी
3. आईसीसी पुरुष वनडे टीम ऑफ दी ईयर
4. आईसीसी महिला वनडे टीम ऑफ दी ईयर
5. आईसीसी पुरुष टेस्ट टीम ऑफ दी ईयर


25 जनवरी
6. आईसीसी पुरुष एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ दी ईयर
7. आईसीसी महिला एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ दी ईयर
8. आईसीसी पुरुष टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ दी ईयर
9. आईसीसी महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ दी ईयर
10. आईसीसी इमर्जिंग पुरुष क्रिकेटर ऑफ दी ईयर
11. आईसीसी इमर्जिंग महिला क्रिकेटर ऑफ दी ईयर


26 जनवरी
12. आईसीसी अंपायर ऑफ दी ईयर
13. आईसीसी पुरुष वनडे क्रिकेटर ऑफ दी ईयर
14. आईसीसी महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ दी ईयर
15. आईसीसी पुरुष टेस्ट क्रिकेटर ऑफ दी ईयर
16. रचेल हेहोई फ्लिंट ट्रॉफी (आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ दी ईयर)
17. सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी (आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ दी ईयर)
18. आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड


ये हैं सबसे बड़े दो अवॉर्ड
आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ दी ईयर अवॉर्ड पर हर किसी की नजर रहेगी. इस अवॉर्ड के विजेता को सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी दी जाएगी. इस अवॉर्ड के लिए बाबर आजम, बेन स्टोक्स, सिकंदर रजा और टिम साउदी को नॉमिनेशन मिला है. ठीक इसी तरह आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ दी ईयर के लिए नताली शीवर, स्मृति मंधाना, एमलिया कैर और बेथ मूनी के बीच रेस है. इस अवॉर्ड की विजेता को रचेल हेहोई फ्लिंट ट्रॉफी प्रदान की जाती है.


यह भी पढ़ें...


WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया? बेहद आसान भाषा में समझिए पूरा समीकरण