ICC Awards: आईसीसी 'टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर 2021' के लिए नॉमिनेट हुए अश्विन, देखें पूरी लिस्ट
R Ashwin News: अश्विन के लिए यह साल काफी शानदार रहा है. वे साल 2021 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
Team India: भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) को 'आईसीसी मेंस टेस्ट प्लेयर ऑफ द अवॉर्ड' के लिए नॉमिनेट किया गया है. इस साल अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेकर तहलका मचाया है. आईसीसी के मुताबिक कुल 4 खिलाड़ियों को इस अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया है. इन चारों ही खिलाड़ियों ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोरी हैं.
इन खिलाड़ियों को किया गया नॉमिनेट
1. रविचंद्रन अश्विन (भारत)
2. जो रूट (इंग्लैंड)
3. काइल जेमीसन (न्यूजीलैंड)
4. दिमुथ करुणारत्ने (श्रीलंका)
Four players have been nominated for the ICC Men’s Test Player of the Year 2021 award 📢
— ICC (@ICC) December 28, 2021
Does your favourite cricketer make the list?
Details 👇https://t.co/6RZw7ewNAC
आईसीसी का यह अवार्ड साल में टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को दिया जाता है. इस साल रविचंद्रन अश्विन, जो रूट, काइल जेमीसन और दिमुथ करुणारत्ने ने शानदार प्रदर्शन किया है. चलिए इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर एक नजर डाल लेते हैं.
1. रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने अब तक आठ मुकाबलों में 52 विकेट अपने नाम किए हैं. जबकि उन्होंने 337 रनों का योगदान भी दिया है, जिसमें एक शतक शामिल है. अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में 2 मैचों में 14 विकेट चटकाए थे. उम्मीद है कि वे दक्षिण अफ्रीका में भी शानदार प्रदर्शन करेंगे.
2. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने अब तक 15 टेस्ट मुकाबलों में 6 शतकों के साथ 1708 रन बनाए हैं. वे एक कैलेंडर ईयर में 1700 से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं. पहले नंबर पर मोहम्मद यूसुफ और दूसरे नंबर पर विवियन रिचर्ड्स हैं.
3. न्यूजीलैंड के खिलाड़ी काइल जेमीसन (Kyle Jamieson) का प्रदर्शन भी इस साल टेस्ट क्रिकेट में बेहद शानदार रहा है. उन्होंने पांच मुकाबलों में 27 विकेट हासिल किए हैं. जबकि 105 रनों का योगदान भी दिया है.
4. श्रीलंकाई खिलाड़ी दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) के लिए भी साल 2021 काफी बढ़िया रहा है. अब तक करुणारत्ने के बल्ले से सात मैचों में 902 रन निकले हैं. इस दौरान उन्होंने चार शतक भी लगाए हैं.