ICC Awards of Virat Kohli: मौजूदा समय में विराट कोहली का नाम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है. आज के युवा क्रिकेटर उन्हें काफी फॉलो करते हैं. बहुत ही कम समय में विराट कोहली ने दुनिया के महान खिलाड़ियों में अपनी जगह बना ली है. दुनियाभर की खबरों में उनकी चर्चा रहती है. विराट कोहली ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर कई अवॉर्ड जीते हैं, जिसमें 3 प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, 5 बीसीसीआई अवॉर्ड्स और 10 आईसीसी अवॉर्ड्स शामिल हैं. यहां जानें विराट कोहली के वो 10 आईसीसी अवॉर्ड कौन से हैं.


विराट कोहली के 10 आईसीसी अवॉर्ड्स



  • तीन वनडे क्रिकेटर अवॉर्ड्स
    विराट कोहली के नाम तीन आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब है. उन्होंने पहली बार यह अवार्ड साल 2012 में जीता था. इसके बाद उन्होंने साल 2017 और साल 2018 में भी यह खिताब अपने नाम किया.

  • दो क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स
    विराट कोहली दो बार क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड जीत चुके हैं. यह अवार्ड क्रिकेट के सभी फॉर्मेट के परफॉर्मेंस के आधार पर दिया जाता है. विराट कोहली ने पहली बार साल 2017 में यह अवार्ड जीता था और दूसरी बार साल 2018 में वह यह खिताब जीतने में सफल रहे.

  • पांच आईसीसी के बड़े अवॉर्ड्स हैं विराट कोहली के पास
    विराट कोहली ने साल 2018 में टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब जीता है. उन्होंने साल 2019 में स्पिरिट ऑफ द ईयर का खिताब जीता है. इसके अलावा विराट कोहली ने क्रिकेटर ऑफ द डिकेड और वनडे क्रिकेटर ऑफ द डिकेड का भी खिताब जीता है.


विराट कोहली क्रिकेट स्टैट्स
विराट कोहली ने टेस्ट, वनडे, इंटरनेशनल टी20 और आईपीएल को मिला कर 785 मैच खेले हैं. इन 785 मैचों में उन्होंने 34946 रन बनाए हैं.



  • टेस्ट मैच: विराट कोहली ने 113 टेस्ट मैच खेले हैं. इन 113 टेस्ट मैचों में उन्होंने 55.6 की स्ट्राइक रेट से 8848 रन बनाए हैं. इसमें 30 अर्धशतक और 29 शतक शामिल हैं. उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 254 रन है.

  • वनडे मैच: विराट कोहली ने 295 वनडे मैच खेले हैं. इन 295 वनडे मैचों में उन्होंने 93.5 की स्ट्राइक रेट से 13906 रन बनाए हैं. इसमें 72 अर्धशतक और 50 शतक शामिल हैं. उनका हाईएस्ट स्कोर 183 रन है.

  • इंटरनेशनल टी20 मैच: विराट कोहली ने 125 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले हैं. इन 125 इंटरनेशनल टी20 मैचों में उन्होंने 137.0 की स्ट्राइक रेट से 4188 रन बनाए हैं. इसमें 38 अर्धशतक और 1 शतक शामिल हैं. उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 122 रन है.

  • आईपीएल मैच: विराट कोहली ने 252 आईपीएल मैच खेले हैं. इन 252 आईपीएल मैचों में उन्होंने 132.0 की स्ट्राइक रेट से 8004 रन बनाए हैं. इसमें 55 अर्धशतक और 8 शतक शामिल हैं. उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 113 रन है.


यह भी पढ़ें:


टेस्ट क्रिकेट में 10 हज़ार से ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़, लिस्ट में विराट नहीं; देखें कौन-कौन शामिल