ICC Women's T20I Cricketer of the Year 2022: 23 जनवरी से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में साल 2022 के सबसे उम्दा खिलाड़ियों और टीमों का एलान जारी है. 26 जनवरी तक अलग-अलग कैटेगरी के कुल 18 अवॉर्ड्स का ऐलान किया जाना है. इस क्रम में कुछ अवॉर्ड्स का ऐलान हो चुका है और कुछ का जारी है. फिलहाल, साल 2022 के लिए 'महिला T20I क्रिकेटर ऑफ दी ईयर' अवॉर्ड का एलान हुआ है.


महिला क्रिकेट का यह बड़ा अवॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर ताहिला मैक्ग्रा के नाम दर्ज हो गया है. इस खिलाड़ी ने इस अवॉर्ड को हासिल करने की रेस में भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना, पाकिस्तान की भरोसेमंद ऑलराउंडर निदा डार और न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डेविन को पछाड़ा. दिसंबर में इन चारों को इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था.


2022 में ऐसा रहा ताहिला का परफॉर्मेंस
ताहिला मैक्ग्रा ने साल 2022 में टी20 क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया. उन्होंने इस दौरान 16 T20I मैच खेले और इनमें 62.14 की लाजवाब औसत से 435 रन जड़े. पिछले साल उन्होंने 13 विकेट भी चटकाए. इस हरफनमौला प्रदर्शन के चलते ताहिला को 'महिला टी20 क्रिकेटर ऑफ दी ईयर' चुना गया.


T20I डेब्यू को हुए हैं महज 16 महीने
ताहिला ने अक्टूबर 2021 में ही टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. यानी उन्हें अभी टी20 इंटरनेशनल लेवल पर डेढ़ साल भी पूरा नहीं हुआ है. इतने कम समय में ही उन्होंने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. वह फिलहाल आईसीसी महिला टी20 बैटिंग रैंकिंग में टॉप पर काबिज़ हैं. 




ताहिला का टी20 करियर
ताहिला ने अब तक 20 T20I मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने 66.87 की औसत से 535 रन जड़े हैं. यहां उनका स्ट्राइक रेट भी 140+ रहा है. गेंदबाजी में भी वह बेहद कारगर साबित हुई हैं. उन्होंने इन 20 टी20 मैचों में 14.84 की गेंदबाजी औसत से 13 विकेट चटकाए हैं. उनका इकोनॉमी रेट 7.42 रहा है.


यह भी पढ़ें...


Cricket in Olympics: क्या ओलंपिक 2028 में शामिल होगा क्रिकेट? ICC भेज चुका है प्लान, अक्टूबर में होगा आखिरी फैसला