Wanindu Hasaranga SL vs AFG: श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच हाल ही में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई. श्रीलंका ने इसे 2-1 से जीत लिया है. हालांकि इस जीत के बाद उसकी मुश्किल बढ़ गई है. श्रीलंका के कप्तान वानिंदु हसरंगा पर आईसीसी ने दो मैचों का प्रतिबंध लगा दिया है. हसरंगा ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले के दौरान अंपायर को गाली दी थी और वे इस आरोप के बाद दोषी साबित हुए हैं. 


दरअसल अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 21 फरवरी को दांबुला में खेला गया. इस मैच के बाद हसरंगा ने अंपायर लिंडन हैनिबल को नो बॉल न देने को लेकर भला बुरा कहा. इस मामले के बाद हसरंगा पर 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया और साथ ही 3 डीमेरिट पॉइंट्स भी दिए गए. उनके डीमेरिट पॉइंट्स पिछले 24 महीनों में 5 हो गए हैं. आईसीसी के नए नियमों के मुताबिक उनके 5 डीमेरिट पॉइंट्स दो मैचों के प्रतिबंध में बदल गए हैं. 


हसरंगा अब एक टेस्ट मैच या दो वनडे या दो टी20 मैच नहीं खेल सकेंगे. वे जो भी मैच पहले खेला जाएगा, उससे बाहर होंगे. लिहाजा हसरंगा श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच अगले महीने खेले जाने वाले टी20 मैच मैचों से बाहर होंगे. श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 4 मार्च से टी20 सीरीज खेली जाएगी. हसरंगा 4 मार्च और 6 मार्च को खेले जाने वाले टी20 मैच का हिस्सा नहीं होंगे. 


बता दें कि श्रीलंका ने अफगानिस्तान को टी20 सीरीज के पहले मैच में 4 रनों से हरा दिया था. यह मैच 17 फरवरी को खेला गया था. इसके बाद 19 फरवरी को खेले गए मैच में भी जीत दर्ज की. श्रीलंका ने यह मुकाबला 72 रनों से जीता. हालांकि उसे आखिरी मैच में हार का सामना करना पड़ा. अफगानिस्तान ने 21 फरवरी को खेले गए मुकाबले में 3 रनों से जीत दर्ज की.


यह भी पढ़ें : IPL 2024: IPL 2024 से ठीक पहले सील हुआ राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड, जानें क्या है वजह