ICC & BCCI Representatives At Eden Gardens: इस साल भारतीय सरजमीं पर क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. दरअसल, पहली बार भारतीय सरजमीं पर वर्ल्ड कप सारे मुकाबले खेले जाएंगे. भारत क्रिकेट वर्ल्ड कप 1987 के अलावा क्रिकेट वर्ल्ड कप 1996 और वर्ल्ड कप 2011 की मेजबानी कर चुका है, लेकिन तीनों दफा भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसे मुल्कों में भी मुकाबले खेले गए थे. लेकिन इस बार वर्ल्ड कप के सारे मुकाबले महज भारतीय सरजमीं पर खेले जाएंगे.
आईसीसी और बीसीसीआई के अधिकारियों ने ईडेन गार्डेन्स स्टेडियम का लिया जायजा
अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में पहला मुकाबला खेला जाएगा. वहीं, इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला भी अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है. जबकि फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. बहरहाल, जिस-जिस मैदान पर वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले जाएंगे, इन स्टेडियमों को बेहतर से बेहतर बनाने का काम किया जा रहा है. शनिवार को आईसीसी और बीसीसीआई के अधिकारियों ने कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स स्टेडियम का जायजा लिया.
ईडेन गार्डेन्स में इन टीमों का होगा मुकाबला?
कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स स्टेडियम में 28 अक्टूबर को नीदरलैंड्स और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इसके बाद इस मैदान पर 31 अक्टूबर को बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होगी. जबकि भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स स्टेडियम में 5 नवंबर को भिड़ेंगी. इसके अलावा 12 नवंबर को कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स स्टेडियम में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. साथ ही इस मैदान पर 16 नवंबर को दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला होना है.
ये भी पढ़ें-
Australian Open: एचएस प्रणय फाइनल में पहुंचे, खिताबी मुकाबले में वेंग होंगयांग से होगी भिड़त